हरियाणा के किसान आधुनिक खेती करने से हो रहे मालामाल, इस तरह खेती कर कमा रहे मोटी कमाई

यमुनानगर | हरियाणा में किसान खेती करने के लिए अलग- अलग तरीके अपना रहे हैं, आधुनिक तरीके से खेती करने से किसान को मोटा मुनाफा हो रहा है. ऐसे ही यमुनानगर के रत्नगढ़ गांव के किसान संजीव के पास जमीन कम है लेकिन फिर भी मुनाफा कई गुना है. दरअसल, वह ऐसी विधि से खेती कर रहे हैं जो काफी फायदेमंद साबित हो रही है.

KISAN 2

बांस लगाकर खेती करने से होता है अधिक मुनाफा

खेतों में बांस लगाने और उसमें तार बांधने से जहां किसान को अधिक मुनाफा होता है. वहीं, उत्पादन भी बढ़ता है. किसान संजीव ने बताया कि इस तरह से खेती करने से उनकी सब्जियों की कीमत भी अच्छी मिलती है और सरकार भी काफी मदद करती है.

बांस लगाकर खेती कैसे की जाती है?

किसानों को 1 एकड़ में 558 बांस लगाने होते हैं, जिन पर तारें लगाई जाती हैं. ऐसे किसानों को सरकार की ओर से प्रति एकड़ 31 हजार 250 रुपये की राशि दी जाती है और सब्जी लगाने के लिए 15 हजार रुपये की राशि अलग से दी जाती है. किसान फिर इन तारों पर ही खेती करता है.

मेरा पानी मेरी विरासत योजना क्या है?

किसान संजीव को देखकर अब क्षेत्र के कई किसान भी ऐसा कर रहे हैं और खेती की इस पद्धति को अपनाने लगे हैं. जिला उद्यान अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि तकनीक आधारित खेती से जहां सब्जियों की पैदावार अच्छी होती है. वहीं, इसकी गुणवत्ता भी बेहतर होती है.

हरियाणा सरकार की ओर से मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत, धान के अलावा अन्य फसल लगाने वाले किसानों को 7,000 रुपये प्रति एकड़ की राशि भी दी जाती है. यदि कोई किसान धान नहीं लगाता है और खेत खाली छोड़ देता है तो उसे भी यह राशि प्रदान की जाती है. संजीव जैसे किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं.

नोट: अजय राज की और खबरे पढने के लिए क्लिक करे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!