अब हरियाणावासियों को गर्मियों में नहीं होगी परेशानी, यमुनानगर में लगेगा 900 मेगावाट का पावर प्लांट

यमुनानगर | हरियाणा बिजली के मामले में अब काफी तरक्की कर चुका है. जो स्थिति हरियाणा की आपसे 66 साल पहले हुआ करती थी. मौजूदा समय में हरियाणा इससे कई गुना बिजली उत्पादन कर रहा है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यमुनानगर में एक नया 900 मेगावाट बिजली संयंत्र लगाया जाएगा. इसकी घोषणा करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 1966 में हरियाणा में 343 मेगावॉट बिजली हुआ करती थी लेकिन अब हरियाणा में 13106.58 मेगावॉट बिजली है. पंजाब की तुलना में हरियाणा अब बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो गया है.

Electricity Board

एनजीटी की गाइडलाइन का रखा ख्याल

मुख्यमंत्री ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है. अब जल्द ही इस पावर प्लांट के लिए जमीन का चयन कर लिया जाएगा. इसके बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी. अब हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर करीब 73.82 लाख हो गई है.

मई-जून में नहीं होगी कोई परेशानी

हरियाणा में मई-जून माह में जब पीक आवर में बिजली की मांग 12,768 मेगावाट तक पहुंच जाएगी तो लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा. सीएम ने कहा कि जब उत्तर भारत में बिजली संकट गहराया तब भी हरियाणा में बिजली की उपलब्धता उम्मीद के मुताबिक रही. आने वाले समय में बिजली क्षेत्र में और विकास किया जाएगा.

सीएम ने की पिछली सरकारों तारीफ

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मानना ​​है कि पिछली सभी सरकारों ने राज्य के विकास में योगदान दिया है लेकिन पिछले 8 सालों में किए गए काम पिछले 48 सालों में किए गए कामों पर भारी पड़ रहे हैं. इन 8 सालों में हरियाणा ने बिजली सुधार के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई है. राज्य न केवल बिजली उपलब्धता के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुआ है बल्कि पहली बार चारों बिजली निगम फायदे में पहुंचे हैं.

कृषि क्षेत्र में कनेक्शन 6.64 लाख के पार

सीएम ने कहा कि हरियाणा में 1966 में जहां 20,190 नलकूपों का उपयोग कृषि के लिए किया जाता था. वहीं, अब 2022 में यह बढ़कर 6.64 लाख से अधिक हो गया है. 1966 में राज्य में केवल 9749 औद्योगिक क्षेत्र बिजली कनेक्शन थे, जो अब 2022 में बढ़कर 1.18 लाख से अधिक हो गए हैं. इस बीच 1966 में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत 48 यूनिट थी, जो अब बढ़कर लगभग 1805 यूनिट हो गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!