Post Office Scheme: केंद्र सरकार की इस योजना में करें निवेश, हर महीने होगी 9250 रूपये की कमाई

नई दिल्ली, Post Office Scheme | केंद्र सरकार की तरफ से 1 अप्रैल 2023 से ही पोस्ट ऑफिस की कई स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर मिलने वाले ब्याज में वृद्धि कर दी गई है. इसी के बाद अब नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट पर भी ग्राहकों को सालाना 7.4% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. यदि आप भी इन दिनों निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. इस स्कीम के जरिए आप हर महीने 9250 रूपये की इनकम कर सकते हैं. आज की इस खबर में हम आपको इस स्कीम के बारे में डिटेल से जानकारी देंगे.

Post Office

इस प्रकार करें मंथली 9250 रूपये की कमाई

हर महीने 9,250 रूपये की कमाई करने के लिए आपको नेशनल सेविंग मंथली इनकम स्कीम में इन्वेस्ट करना होगा. इसमें आपको 7.4% की दर से सालाना ब्याज दिया जा रहा है. इस ब्याज को 12 महीनों में बांट दिया जाता है और हर महीने आपके अकाउंट में ब्याज ट्रांसफर कर दिया जाता है. यदि आप मंथली पैसा नहीं निकलवाना चाहते तो आप पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में पैसे रख सकते हैं. मूलधन के साथ इन पैसों को जोड़कर आपको ब्याज मिलता रहेगा.

यदि आप इस योजना में 9 लाख रूपये का इन्वेस्ट करते हैं, तो आपको सालाना 7.4% के हिसाब से 66,600 रूपये का ब्याज मिलेगा. अगर आप इसमें ज्वाइंट अकाउंट के तहत 15 लाख रूपये निवेश करते हैं तो आपको 1,11,000 रूपये का सालाना ब्याज मिलेगा. अगर हम इस ब्याज को 12 महीनों में बराबर बांटे तो आपको हर महीने 9,250 रूपये ब्याज के रूप में प्राप्त होंगे.

कौन ले सकता है योजना का लाभ

इस खाते को किसी भी नाबालिग के नाम पर और 3 वयस्कों के नाम पर जॉइंट अकाउंट के रूप में भी खोला जा सकता है. 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम पर भी पेरेंट्स की देखरेख में यह अकाउंट ओपन किया जा सकता है. केंद्र सरकार की तरफ से पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि और नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट समेत अन्य कई पोस्ट ऑफिस बचत योजनाएं चलाई जा रही है, इनमें निवेश करने के लिए पेन और आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!