हरियाणा में 9 अप्रैल तक अब ऐसा रहेगा मौसम, किसानों के लिए भी जरूरी अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम के बदलाव ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाने का काम किया है. लगातार ओलावृष्टि और बरसात ने किसानों के लिए काफी मुश्किलें पैदा कर दी है. आने वाले दिनों में हरियाणा का मौसम कैसा रहेगा इसे लेकर मौसम विभाग ने अपना ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. राहत की बात यह है कि अब आगे बारिश की संभावना नहीं जताई गई है.

badal cloud

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 9 अप्रैल तक परिवर्तनशील परंतु खुश्क रहने की संभावना है. पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के उत्तर व पश्चिमी क्षेत्रों में 5 अप्रैल रात्रि को आंशिक बादलवाई तथा हल्की से मध्यम गति से सतही हवाएं चलने की उम्मीद है. इसके बाद, 6 अप्रैल से 9 अप्रैल के मध्य मौसम आमतौर पर साफ व खुश्क रहने से विशेषकर दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी.

बरसात से गेहूं की कटाई हुई प्रभावित

बता दें कि मौजूदा समय में गेहूं की फसल पकने को तैयार है. कई जिलों में तो कटाई भी आरंभ हो चुकी है मगर बरसात ने गेहूं को काफी नुकसान पहुंचाने का काम किया है. यही कारण है कि राज्य के अधिकतर मंडियों में गेहूं अभी तक पहुंचा भी नहीं है. कई मंडियों में गेहूं पहुंचा जरूर है मगर वहां पर अभी खरीद ना के बराबर हुई है. मंगलवार को कुछ जिलों में गेहूं की खरीद तो जरूर हुई है मगर नमी की वजह से किसानों को काफी निराशा हाथ लगी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!