हरियाणा में बेसहारा गोवंशों को अब मिलेगा सहारा, मंत्रिमंडल की बैठक में आज लगेगी मुहर

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा गोवन के सहारे का इंतजाम कर दिया है. प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में शामलाती (पंचायती जमीनों पर अब गोशालाएं खोली जाएंगी) ताकि बेसहारा गायों को इन गोशालाओं में रखा जा सके. इसके लिए, राज्य सरकार पंचायती जमीनों को गोशालाओं के लिए लीज पर देगी. हरियाणा मंत्रिमंडल की बुधवार को होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है.

cow gaay

11 बजे होगी मीटिंग

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बुधवार को सुबह 11 बजे राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हरियाणा सचिवालय में होगी. तीन दिन भिवानी में जनसंवाद करने के बाद चंडीगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री पूरे सप्ताह यहीं रहेंगे. नये वित्तीय वर्ष में राज्य मंत्रिमंडल की यह पहली बैठक है. प्रदेश सरकार बेसहारा गायों को गोशालाओं तक पहुंचाने तथा गोशालाओं में पहले से मौजूद गोधन के रखरखाव को लेकर खासी चिंतित है. राज्य सरकार ने इस बार के बजट में गोशालाओं के लिए बजट को 10 गुणा बढ़ाकर 40 करोड़ से 400 करोड़ किया है.

धरातल पर किया जाएगा काम

गोशालाओं में गायों के सही ढंग से रखरखाव की जानकारी प्राप्त करने के लिए हरियाणा गोसेवा आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने पिछले दिनों गुजरात का दौरा किया था. जिसके बाद, यहां गोशालाओं की दशा में सुधार के लिए धरातल पर काम किया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद शामलाती जमीनों को लीज पर देकर उन पर नई गोशालाओं का निर्माण किया जाएगा जहां लावारिस गोवंश को रखा जाएगा.

सोनीपत विकास प्राधिकरण को मिलेगी कैबिनेट की मंजूरी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में पेश किए बजट में गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला के अलावा सोनीपत को मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथारिटी के रूप में विकसित करने का एलान किया था. बुधवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में एसएमडीए के गठन को औपचारिक मंजूरी दी प्रदान की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!