पेड़ों की देखभाल करने पर अब मिलेगी 2500 रुपए पेंशन, जानिए क्या है हरियाणा सरकार की योजना

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार द्वारा पुराने पेड़ों को बचाने के लिए शुरू की गई योजना को अब अमलीजामा पहनाने की कवायद तेज हो गई है. 7 से लेकर दस दशक पुराने अर्थात अपनी उम्र के सौ साल पूरे कर चुके पुराने पेड़ों को जीवन देने के लिए जो भी किसान काम करेंगे, उनको हरियाणा सरकार द्वारा पेंशन देने की योजना बनाई गई है. इन पेड़ों को चिह्नित करने का होमवर्क पूरा हो चुका है. इस तरह के पेड़ों को चिह्नित करने का काम वन विभाग विभिन्न विभागों के सहयोग से पूरा कर चुका है.

tree

गौरतलब है कि एक साल पहले सूबे के सीएम मनोहर लाल और वन मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने पुराने पेड़ों को बचाने की मुहिम के तहत 70-100 साल वाले पेड़ों को बचाने वाले किसानों और पर्यावरण प्रेमियों के लिए पेंशन स्कीम चलाई थी, हालांकि यह योजना अभी लागू नहीं हुई है. इस योजना के तहत हर साल एक पेड़ के लिए 2500 रुपए पेंशन दिए जाने का प्रावधान रखा गया है.

प्रदुषण रोकना होगा अहम

हरियाणा के वन एवं पर्यटन मंत्री कुंवर पाल गुर्जर का कहना है कि इस योजना के तहत बढ़ते प्रदूषण पर समय रहते रोक लगाना है. इसक साथ ही अब सड़कों के किनारे आम के पौधे लगाए जाएंगे. योजना के तहत पेड़ पर तो वन विभाग का अधिकार होगा, लेकिन फल पास के खेत के किसानों के होंगे। इस प्रकार के हम कई कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पर्यावरण और पेड़- पौधों को बचाने के लिए वन विभाग द्वारा किया गया यह नया प्रयोग सफल रहा तो बाकी राज्यों में भी इसको लागू करने की होड़ लग जाएगी.

वन मंत्री ने बताया कि यह योजना आम से खास सभी व्यक्तियों के लिए है. प्रदेश में जहां भी 100 साल के आसपास पुराने पेड़ है, उनकी विभाग की ओर से पेंशन देने का मकसद पेड़ों को बचाने और इनकी देखरेख के लिए खर्च देने की व्यवस्था है. जो पेड़ पंचायती जमीन पर होगा, उसका पैसा पंचायती फंड में जाएगा. यदि किसी की निजी जमीन पर पेड़ है तो उसकी पेंशन राशि का हकदार जमीन मालिक होगा. इसके लिए वन विभाग द्वारा कागजी तैयारी पूरी कर ली गई है.

कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि वन विभाग द्वारा संचालित इस नई योजना के तहत पुराने पेड़ों को बचाने के लिए पेंशन देने का ऐलान किया गया था, उसी समय से किसान और पेड़ों को बचाने वाले पर्यावरण प्रेमी इस योजना के लागू होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पुराने पेड़ों को बचाने और पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!