LIC की इस पॉलिसी में जीवनभर मिलती रहेगी 12000 रूपये पेंशन, बस एक बार जमा करना होगा प्रीमियम

नई दिल्ली, LIC Saral Pension Yojana | अधिकतर नौकरी पेशा करने वाले लोग इस बात को लेकर चिंता में रहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद उनकी रेगुलर इनकम का स्त्रोत क्या होगा. बता दें कि यह परेशानी प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले लोगों को ज्यादा होती है, उन्हें नौकरी के बाद किसी प्रकार की कोई पेंशन नहीं मिलती. उनके पास अपने जीवन को चलाने के लिए मात्र इकट्ठा की गई जमा पूंजी ही होती है. वही उनकी रेगुलर इनकम भी इतनी नहीं होती, जिसे वह रोजमर्रा के खर्चों को पूरा करने के बाद अच्छी खासी सेविंग कर ले.

LIC

मंथली पेंशन के लिए एलआईसी की इस पॉलिसी में करें इन्वेस्ट

इसी वजह से ज्यादातर नौकरी पेशा करने वाले लोग इन्वेस्टमेंट के ऐसे ऑप्शन तलाशते रहते हैं जिसमें निवेश करके वह रिटायरमेंट के बाद भी रेगुलर इनकम हासिल कर सके. यदि आप भी ऐसे ही किसी प्लान की तलाश में है,  तो आप एलआईसी की ऐसी ही एक योजना सरल पेंशन योजना में इन्वेस्ट कर सकते हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम की सरल पेंशन योजना एक अच्छा विकल्प है इसमें आपको हर महीने 12000 रूपये पेंशन मिलती है. इसके लिए आपको बस एक बार प्रीमियम राशि देनी होती है, उसके बाद 60 साल के बाद हर महीने आपको 12000 रूपये पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी.

इस प्रकार ओपन करवा सकते हैं अकाउंट 

लाइफ एनुटी विद हंड्रेड परसेंट रिटर्न ऑफ़ परचेज प्राइस एक सिंगल लाइफ के लिए है. जब तक पेंशन धारी जीवित रहेगा उसको पेंशन मिलती रहेगी. उसकी मृत्यु के बाद प्रीमियम अमाउंट नॉमिनी को दे दिया जाएगा. आप चाहे तो पेंशन योजना जॉइंट लाइफ के लिए भी ले सकते हैं, इसमें पेंशन पति-पत्नी दोनों को मिलती है. इसमें दोनों में से जो भी लंबे समय तक जीवित रहेगा, उसे पेंशन मिलती रहेगी. दोनों के मरने के बाद प्रीमियम का अमाउंट नॉमिनी को दे दिया जाएगा.

आप चाहे तो इस योजना को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से ही ले सकते हैं. इस योजना में आपको न्यूनतम 12000 रूपये सालाना भरने पड़ते हैं, मैक्सिमम इन्वेस्ट के लिए कोई भी सीमा नहीं है. यह योजना 40 से 80 साल के लोगों के लिए है. इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!