बहादुरगढ़ के औद्योगिक कूड़े कचरे से बवाना के वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में पैदा की जाएगी बिजली

बहादुरगढ़ । बहादुरगढ़ में प्रदूषण फैलाने वाले और पर्यावरण के लिए हानिकारक औद्योगिक कूड़े कचरे से अब निजात मिलने वाली है. दिल्ली के बवाना में स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट पर इस कूड़े-कचरे द्वारा बिजली पैदा की जाएगी. यहां से बवाना स्थित एनर्जी प्लांट पर कूड़ा कचरा भेजने हेतु HSIIDC की तरफ से MIE पार्ट A और B व औद्योगिक संपदा सेक्टर-16,17,4 के लिए अलग अलग से 2 टेंडर लगाए गए हैं.

Kude ka Dher

300 मेट्रिक टन कूड़े कचरा का होगा निस्तारण

औद्योगिक कूड़े कचरे को ढके हुए वाहनों में डालकर बवाना तक पहुंचाने के लिए लगभग 10 लाख रुपयों की बड़ी राशि व्यय की जाएगी. एक महीने में लगभग 300 मेट्रिक टन कूड़े कचरे को बवाना भेजने के लिए टेंडर लगाए गए हैं. बवाना स्थित यह एनर्जी प्लांट 900 रुपये प्रति टन के हिसाब से औद्योगिक इकाइयों के कूड़े कचरे का निस्तारण करने के लिए शुल्क वसूल करेगा.

HSIIDC कूड़े कचरे को एनर्जी प्लांट भेजेगी

औद्योगिक क्षेत्र बड़े यूनिट वेस्ट को अपने खर्चे पर ही डायरेक्ट एनेर्जी प्लांट पर भेज सकते है लेकिन छोटी यूनिटों से HSIIDC एक निर्धारित किया गया किराया वसूल करके, उनके कूड़े कचरे को प्लांट तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी. इसी के लिए यह टेंडर लगाए गए हैं. पिछले कुछ दिनों से हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना विकास निगम HSIIDC की तरफ से औद्योगिक कूड़े कचरे का डाटा तैयार किया जा रहा था. यहां पर MIE पार्ट A और B तथा HSIIDC सेक्टर 16 17 और 4 B में लगभग 300 मेट्रिक कूड़े-कचरे का आंकलन किया गया था. इस कूड़े कचरे को बवाना में स्थित एनर्जी प्लांट तक पहुंचाने की व्यवस्था शीघ्र ही आरम्भ की जाएगी.

औद्योगिक कूड़े कचरे के निस्तारण हेतु निगम के पास कोई व्यवस्था नहीं

HSIIDC के पास औद्योगिक कूड़े कचरे के निस्तारण की कोई उचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं है. इसलिए इस कूड़े कचरे का निस्तारण एक बहुत बड़ी समस्या बना हुआ है. अनेकों उद्योगपति इस कूड़े कचरे को बाईपास या औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों के किनारे ग्रीन बेल्ट में डाल आते हैं और आग लगाकर जला देते हैं. लेकिन इससे बहुत ज्यादा वायु प्रदूषण होता है. नगर निगम की तरफ से लगातार कूड़ा कचरा फेंकने और उसमें आग लगाने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. इससे संबंधित कई फैक्ट्री संचालकों के चालान भी काटे गए हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से उद्योगपति DC से इस समस्या का कोई स्थाई निवारण करने की मांग कर रहे थे. उसके पश्चात DC ने निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी कदम उठाने के आदेश दिए हैं.

बहादुरगढ़ फुटवियर पार्क एसोसिएशन के वरिष्ठ उप प्रधान नरेंद्र छिकारा ने कहा है कि औद्योगिक कूड़े कचरे के निस्तारण के लिए यह बहुत अच्छी योजना है. इस योजना के अंतर्गत औद्योगिक कूड़े कचरे को दिल्ली के बवाना में स्थित प्लांट में भेजा जाएगा. कूड़े कचरे का निस्तारण करने हेतु प्रशासन द्वारा उठाया गया यह बहुत ही सराहनीय कदम है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!