महेंद्रगढ़ के नारनौल में मिला क्रिस्टल का खजाना, खुश हो जाइये!

महेंद्रगढ़ | ये तो सर्वज्ञात है कि हमारी पृथ्वी अत्यधिक मात्रा में रहस्यमयी खजाने अपने गर्भ में छिपाये हुए है. ऐसा ही एक खजाना मिला है हरियाणा के एक जिले में जिससे इस जिले की आर्थिक स्थिति बदल जाने की सम्भावना बढ़ गयी है. जी हां, नारनौल जिसकी पहाड़ियों मे छुपा है अकूत प्राकृतिक खजाना. इस जिले में तांबे की पुष्टि पहले ही हो चुकी है जिसका सर्वे खेतड़ी एक्सटेंशन द्वारा किया गया था. महेंद्रगढ़ जिला प्राकृतिक संसाधनों की नजर में सबसे अधिक धनवान है जहां चूना, मार्बल, ग्रेनाइट इत्यादि खनिज संपदा पाई जाती है. अब इसमें और भी अधिक प्रचूर खनिज संसाधनों की सम्भावनाओं की उम्मीद जगी है.

Narnaul Crystal

यह सम्भावना जिले के उसमापुर गांव में है जहां क्वार्ट्ज़ यानी क्रिस्टल की पुष्टि हुई है जो जिले के विकास को नए आयाम दे सकता है. इसका सर्वे कर जिला भूगर्भ अधिकारियों ने यहाँ से प्राप्त क्रिस्टल सैम्पलों को चंडीगढ़ भेज दिया है. जहां इसकी उच्च स्तरीय जांच होने के बाद इसकी गुणवत्ता का पता लगाया जाएगा. हरियाणा में यह पहला ऐसा क्षेत्र है जहां इसके कण मिले हैं. यदि यह उपयुक्त होता है तो राज्य ही नहीं बल्कि देश को भी इससे काफी वित्तीय सहारा मिलेगा.

इलेक्ट्रॉनिक्स- ग्रेड से निर्माण किये हुए क्वा‌र्ट्ज का प्रयोग इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों जैसे कंप्यूटर, सेल फोन, टीवी, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स इत्यादि के लिए प्रचूर मात्रा में किया जाता है. इसके यही अद्वितीय गुण क्रिस्टल को अमूल्य प्राकृतिक पदार्थों की सूची में शामिल करते हैं. अब तक यह राजस्थान की पहाड़ियों में पाया जाता था जिसका उपयोग टूरिज्म के क्षेत्रों मे करके खूब पैसा कमाया जा रहा है. अब चूंकि प्रदेश में इसके स्रोत मिलने से राज्य को आय का एक उत्तम संसाधन मिल जाएगा जो उसके विकास कार्यों को नई दिशा प्रदान करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!