30 रुपए रिश्वत न दे सकने में सक्षम मासूम ने खींचा स्ट्रेचर- मानवता हुई शर्मशार

  • झकझोर करने वाली एक और घटना
  • 30 रुपए रिश्वत न दे सकने में सक्षम मासूम ने खींचा स्ट्रेचर
  • मानवता हुई शर्मशार

एक तरफ जहां देश कोरोनावायरस जैसी भयंकर बीमारी से जूझ रहा है ऐसे में हर नागरिक का फर्ज बनता है कि हर उस लाचार व्यक्ति की मदद करें जिसे उस की सख्त जरूरत है. वहीं इन विषम परिस्थितियों में भी ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं जो हृदय को झकझोरने वाली हैं, जो इंसानियत को ही शर्मसार कर रही हैं.

Deoria News
कुछ ऐसा ही मामला उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के अस्पताल में देखने को मिला है. जहाँ अस्पताल में भर्ती एक मरीज जब 30 रुपये देने में सक्षम नहीं था तो अस्पतालकर्मियों ने स्ट्रेचर खींचने से इनकार कर दिया. जिसके बाद 6 साल के मासूम ने स्ट्रेचर खींचकर ड्रेसिंग रूम तक अपने नाना को पहुंचाया.

आखिर क्या है पूरा मामला?

दरअसल मामला यह था कि देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र के गोरा गांव निवासी छेदी यादव मारपीट की घटना में घायल हो गए थे. जिसके इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी बेटी बिंदु यादव ने बताया कि उन्हें सर्जिकल वार्ड से बीच-बीच में ड्रेसिंग के लिए ले जाना होता है जिसके लिए कर्मचारी ड्रेसिंग रूम तक ले जाने के लिए हर बार 30 रुपये मांगते हैं. परंतु उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वह हर बार 30 रुपये का भुगतान कर सकें. इसलिए उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया और खुद ही अपने 6 साल के बेटे के साथ पिता को ड्रेसिंग रूम तक ले जाने का कार्य किया.

इसी दौरान उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है तथा सभी अफसरशाही अपना अपना पल्ला झाड़ने में लगे हुए हैं. वहीं अस्पताल के सीएमएस डॉ छोटे लाल ने बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं है. परन्तु मामले की जांच चल रही है और जैसे ही मामले की तफ्तीश पूरी होती है, दोषी पर उचित कार्यवाही की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!