अपनी इन 5 चीजों की जानकारी कभी किसी को न दें, जानिए क्या कहती हैं जया किशोरी

चडीगढ़ | जया किशोरी भारत की चर्चित कथा वाचिका हैं अब वे मोटिवेशनल स्पीकर भी बन चुकी है. जया आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और यूट्यूब चैनल के माध्यम से कुछ न कुछ प्रेरक बातें शेयर करती रहती हैं, सोशल मीडिया पर जया किशोरी के लाखों फॉलोवर्स हैं. इन्होंने अपने आध्यात्मिक करियर की शुरुआत 7 साल की छोटी सी उम्र से शुरू कर दी थी. जया किशोरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके वो पांच बातें बताई हैं, जो इंसान को किसी से भी शेयर नहीं करनी चाहिए.

jaya kishori ji

अपना बड़ा प्लान

किशोरी ने कहा है, कि कभी भी किसी से अपना बड़ा प्लांट शेयर नहीं करना चाहिए. बड़ा प्लान से तात्पर्य है कि किसी भी चीज़ में सफलता पाने को लेकर अगर कोई बड़ी योजना बनानी है, तो उसे किसी को भी न बताएं. अगर आप अपनी योजना को शेयर करेंगे तो कोई उसका फायदा उठा सकता है या आपके काम में दिक्कत पैदा कर सकता है.

लव लाइफ की बातें

जया किशोरी के अनुसार कभी भी अपनी लव लाइफ की बातें किसी से बाहर वाले से शेयर न करें. क्योंकि ऐसा करने से आपका रिलेशन बिगड़ने के आसार बढ़ जाते हैं. अपनी लव लाइफ को जितना पर्सनल रखेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा.

घर परिवार की बातें

हर किसी के परिवार में कुछ न कुछ परेशानी लगी रहती है. लेकिन इसकी चर्चा किसी दूसरे से नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आपकी पारिवारिक संबंध बिगड़ सकते हैं. हो सकता है सामने वाला आपकी बातें सुनकर आपको गलत सुझाव दे, या फिर पीठ पीछे आपका मजाक उड़ाएं. इसलिए अपने फैमिली इश्यू को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए.

अपने अगले स्टेप के बारे में

किसी भी चीज़ को लेकर आपका अगला स्टेप क्या होगा, इसकी जानकारी सिर्फ आपको ही रहे, तो ये ज्यादा अच्छा होगा. क्योंकि जब आप किसी से कोई बात शेयर करते हैं, तो वो बात कब दूसरे से तीसरे और तीसरे से चौथे तक पहुँचाए, इसका अंदाजा आप नहीं लगा सकते. किसी भी काम में सफलता तभी मीलती है जब उस काम को बिना ढिंढोरा पीटे किया जाए.

इनकम के बारे में

आप कितना कमाते हैं इस बारे में किसी से शेयर न करें. क्योंकि आपकी कमाई सुनकर कोई आपसे ईर्ष्या कर सकता है. तो कोई आपसे जरूरत से ज्यादा उम्मीद लगा सकता है दूसरों को देखकर खुश होने वाले लोग संसार में कम ही हो होते हैं. बता दें इन्होंने अपने आध्यात्मिक करियर की शुरुआत 7 साल की छोटी सी उम्र से शुरू कर दी थी. जया किशोरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके वो पांच बातें बताई हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!