दशहरा में 13 लाख की लागत से बनेगा 125 फीट ऊंचा रावण, इन पटाखों का होगा इस्तेमाल

अंबाला | साल 2017 में अंबाला के बराड़ा में दशहरे पर 210 फीट ऊंचे रावण को जलाया गया था, जिसका वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था. बता दें कि इस साल भी दशहरा का त्योहार आने वाला है. इसकी तैयारी अभी कई जगह पर हो रही है. दशहरे के दिन हर शहरों में रावण को जलाया जाता है. इस बार दशहरे पर 125 फीट ऊंचा रावण बन रहा है. जिसकी कीमत करीब 13 लाख रुपये है. फ्रेंडली यानी 1 लाख ग्रीन क्रैकर्स लगाए जा रहे हैं जो पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करेंगे.

Ravan Dahan

रिमोट का इस्तेमाल

इस बार राष्ट्र जागरण मंच की ओर से दशहरा समारोह व कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. मंच अध्यक्ष प्रवीण चौहान ने दशहरा कार्यक्रम से जुड़ी सभी तैयारियों को मंच से ही पूरा करने की जिम्मेदारी दशहरा कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों को दी है.

34 साल से हो रहा आयोजन

श्री रामलीला क्लब के संस्थापक तेजेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि क्लब पिछले 34 वर्षों से रामलीला और दशहरा का आयोजन करता आ रहा है. उन्होंने बताया कि श्री रामलीला क्लब की स्थापना वर्ष 1987 में हुई थी, जिसके तहत पहली बार 20 फीट का रावण का पुतला जलाया गया. 2011 में 175 फीट, 2013 में 185 फीट, 2014 में 190 फीट, 2015 में 200 फीट और 2016, 2017 और 2018 में 210 फीट लगातार रावण के पुतले बनाए गए.

रजत मलिक 5 अक्टूबर को दशहरे के दिन शाम करीब 7 बजे रिमोट का बटन दबाकर इस पुतले को जलाएंगे. मंच के संस्थापक अमरिंदर सिंह और विक्रम राणा ने कहा कि हालांकि दशहरे के अवसर पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, लेकिन जमीन में बारिश का पानी जमा होने के कारण फिलहाल सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करना संभव नहीं है. बराड़ा में होने वाले दशहरा समारोह को लेकर दमकल विभाग की ओर से एनओसी दे दी गई है. इसके साथ ही दशहरा उत्सव के दौरान दमकल विभाग की सात गाड़ियां टीम के साथ तैयार रहेंगी. यानी की व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त कर दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!