अंबाला में दर्दनाक सड़क हादसा, नहर में गाड़ी डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

अंबाला | हरियाणा के अंबाला जिले से एक बेहद ही दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां नरवाना ब्रांच नहर में डूबने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की जान चली गई है. तीस घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने कार को नहर से बाहर निकाल कर चारों शवों को बरामद किया गया हैं और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है.

Accident

मिली जानकारी अनुसार, रविवार शाम एक मारूति कार इस्माइलपुर गांव के पास से गुजर रही थी और अचानक से संतुलन खोकर नहर में जा गिरी. नहर में गाड़ी गिरने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी तो गाड़ी तलाशने के लिए सर्च अभियान चलाया गया. तब किसी को मालूम नहीं था कि कार में कितने लोग सवार है. सोमवार देर रात आखिरकार पुलिस को कामयाबी हाथ लगी और कार को बाहर निकाला गया. तब पुलिस को पता चला कि कार में चार सदस्य सवार थे.

चारों की हुई मौत

पुलिस जांच के बाद सामने आया कि मरने वाले चारों सदस्य एक ही परिवार से थे. कार पिता कुलदीप सिंह चला रहा था और पत्नी कमलजीत व दोनों बच्चे भी कार में सवार थे. मरने वाले चारों सदस्य अंबाला शहर से सटे पंजाब के गांव टिवाणा के रहने वाले थे. पुलिस की ओर से हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गई है. फिलहाल चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!