राहत: सड़क हादसे में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को नौकरी देगी सरकार, 50-50 लाख रुपए की भी मदद

अंबाला । अंबाला सड़क हादसे में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को हरियाणा सरकार ने बड़ी राहत प्रदान की है. प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को निर्धारित मापदंडों के तहत नौकरी देने की घोषणा की है और साथ ही दोनों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी की जाएगी. यह जानकारी प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने दीं. उन्होंने इस सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया. इस सड़क दुघर्टना में जलबेड़ा गांव के ईएसआई नसीब दास व लाडवा क्षेत्र के रहने वाले सिपाही बलविंदर सिंह की मौत हुई है. इसके अलावा इस सड़क दुघर्टना में कुलपुर गांव निवासी मनीष व प्रदीप की भी जान चली गई.

anil vij
गृहमंत्री विज ने कहा कि दोनों पुलिस कर्मचारियों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक मदद के साथ-2 निर्धारित मापदंडों के अनुसार नौकरी भी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों के तहत टैंकरों व ट्रक चालकों को एक लाइन में चलने के निर्देश जारी किए जाएंगे ताकि भविष्य में इस तरह के सड़क हादसे न हो सकें. बता दें कि इस सड़क दुघर्टना की सूचना मिलते ही गृहमंत्री अनिल विज ने शहर के नागरिक हस्पताल पहुंचकर सड़क हादसे की जानकारी ली और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया.

बता दें कि यह पूरा मामला शनिवार की सुबह का है जब कुलपुर निवासी मनीष व प्रदीप कार में सब्जी लेने सब्जी मंडी अंबाला शहर की ओर आ रहे थे लेकिन बीच रास्ते में एक वाहन ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद दोनों सड़क किनारे खड़े होकर उक्त वाहन चालक से बात कर रहे थे और साथ ही उन्होंने घटना की सूचना डायल 112 नंबर पर दी.112 नंबर पर सूचना मिलते ही गाड़ी में ड्यूटी पर तैनात ईएसआई नसीब दास, सिपाही बलविंदर व पवन घटनास्थल पर पहुंचे.

मौके पर ही मौत

घटनास्थल पर पहुंचते ही सिपाही पवन ने जाम खुलवाते हुएं वाहनों को सुचारू रूप से चलवाना शुरू कर दिया. जबकि इस दौरान ईएसआई नसीब दास और सिपाही बलविंदर सिंह सड़क किनारे खड़े होकर इस शिकायत की जांच-पड़ताल कर रहे थे कि पीछे से आ रहे तेज वाहन के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें अपनी चपेट में लें लिया. इस दौरान सिपाही पवन ने दूसरी ओर छलांग लगाते हुए मुश्किल से अपनी जान बचाई , लेकिन ईएसआई नसीब दास और सिपाही बलविंदर सिंह ने मौके पर ही अपने प्राण त्याग दिए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!