हरियाणा पुलिस को जल्द मिलने वाली हैं डायल 112 गाड़ियां, एमरजेंसी में करे कॉल घर पहुचायेगी गाड़ी

अंबाला । हरियाणा के पुलिस स्टेशन में एमरजैंसी के समय इस्तेमाल की जाने वाली डायल 112 गाड़ियां शीघ्र ही आने वाली है. इसके लिए प्रक्रिया तेज हो गई है. इन गाड़ियों को पुलिस स्टेशन में पहुंचाने से पहले पुलिस कर्मियों को पंचकूला में इसके लिए ट्रेनिंग दी गई है. यह ट्रेनिंग अब समाप्त हो चुकी है. अब इन गाड़ियों को पुलिस स्टेशन में भेजना आरंभ किया जाएगा. सूत्रों से पता चला है कि 600 गाड़ियां हरियाणा के विभिन्न पुलिस स्टेशन में दिसंबर महीने के अंत में या फिर जनवरी महीने के पहले सप्ताह में पहुंच जाएंगी. अंबाला पुलिस को इनमें से 28 गाड़ियां इनोवा क्रिस्टा मिलेंगी.

Webp.net compress image 12

पहले चरण में इस जिले में जाएंगी गाड़ियां

पंचकूला में इन गाड़ियों का कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. इसलिए पहले चरण में 40 गाड़ियां 20 दिसंबर को पंचकूला में पहुंचेगी. इसके पश्चात बाकी गाड़ियों को भी पंचकूला में मंगवाया जाएगा और फिर हरियाणा के शेष बचे हुए थानों में भेजा जाएगा. आपको बता दें कि यदि बीच रास्ते पर जाते समय कोई आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो जाती है तो सहायता के लिए व्यक्ति को 112 नंबर पर डायल करना होगा और अपनी सही लोकेशन को बताना होगा. उसके बाद ही गाड़ी व्यक्ति के पास सहायता के लिए पहुंच पाएगी और व्यक्ति को सुरक्षित उसके घर तक छोड़ कर आएगी. यह व्यवस्था 24 घंटे मिलेगी. इसका कंट्रोल रूम पंचकूला में बनेगा.

28 गाड़ियां अंबाला पुलिस के हिस्से में

अंबाला पुलिस विभाग के MTO राजकुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि दिसंबर महीने के अंत में या फिर जनवरी महीने के पहले सप्ताह में डायल 112 गाड़ियां पुलिस स्टेशन में आ सकती हैं. पूरे हरियाणा के विभिन्न पुलिस स्टेशन में 600 गाड़ियां भेजी जाएंगी, जिनमें से 28 गाड़ियां अंबाला पुलिस के हिस्से में आएंगी. पंचकूला में पुलिस कर्मियों की इससे संबंधित ट्रेनिंग पूर्ण हो चुकी है. पहले चरण में पंचकूला में 40 गाड़ियां 20 दिसंबर को जाएंगी. उसके पश्चात अन्य जिलों में गाड़ियां पहुंचेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!