गृह मंत्री ने किया स्कवायर बैंक का उद्धघाटन, सभी बैंक एक छत के नीचे

अंबाला । जिले में बन रहे स्क्वायर बैंक का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला जिले में इस स्क्वायर बैंक का उद्धघाटन संपन्न किया है. जिले में स्क्वायर बैंक के बनने से बैंक ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी. जनता को सड़कों पर लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिल जाएगा, क्योंकि बैंकों के आसपास गाड़ियां पार्क करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था ना होने की वजह से जाम की समस्या पैदा हो जाती थी, लेकिन अब स्क्वायर बैंक में पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की गई है.

Anil Vij

स्क्वायर बैंक की रूपरेखा
अंबाला जिले के गांधी मैदान के समीप 2.93 एकड़ भूमि पर स्क्वायर बैंक का निर्माण किया गया है. इस स्क्वायर बैंक की बिल्डिंग चार मंजिला है. इस स्क्वायर बैंक के निर्माण में 99.95 करोड़ रुपयों की लागत आई है.

जाने क्या है स्क्वायर बैंक
अंबाला जिले के विभिन्न बैंकों को एक ही बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है. इस प्रोजेक्ट में अंबाला के 35 बैंकों को एक ही छत के नीचे लाया गया है. यह स्क्वायर बैंक बिल्डिंग पूर्ण रूप से ग्रीन बिल्डिंग है. इस बिल्डिंग में बैंकों के अतिरिक्त शॉपिंग कंपलेक्स, कॉरपोरेट सेक्टर और फूड कोर्ट भी बनाया गया है. साथ ही अनेक बीमा कंपनियों के कार्यालय भी यहाँ बनाए गए हैं.

बिल्डिंग में डिजिटल स्क्रीन पर विभिन्न कंपनियों के एडवर्टाइजमेंट भी दिखाए जाएंगे. बिल्डिंग के परिसर में बड़ा सा लॉन बनाया गया है. साथ ही गाड़ियों को पार्क करने के लिए पार्किंग भी बनाई गई है. इससे आम जनता को शहर में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!