अंबाला समेत इन चार जिलों के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब इस दिन तक चलेगी खाटू श्याम जाने वाली स्पेशल ट्रेन

अंबाला | हरियाणा के कैथल समेत कुरुक्षेत्र, अंबाला, जींद और रोहतक के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे द्वारा चलाई जा रही अम्बाला जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 0937/ 0938 अब 11 मार्च तक चलेगी. बता दें कि पहले यह ट्रेन 7 मार्च तक चलने वाली थी. रेलवे ने यह जानकारी पत्र के माध्यम से दी है.

Indian Railway Train

रोहतक सांसद ने की थी एक्सटेंशन की मांग

अंबाला जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 09737/09738 के विस्तार की मांग शनिवार को रोहतक सांसद अरविंद शर्मा ने की थी. इसमें सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था. वहीं, कैथल व जींद के रेल यात्रियों ने इस ट्रेन को नियमित संचालित करने की मांग की है. रेल यात्रियों का कहना है कि इस ट्रेन के संचालन से बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही है.

कुरुक्षेत्र के स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि अंबाला जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 09737/ 09738 को रेलवे ने 11 मार्च तक बढ़ा दिया है. इससे रेल यात्री अब जोधपुर और खाटू श्याम जा सकेंगे.

लाखों की संख्या में खाटूश्याम जाते हैं श्रद्धालु

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर घूमने के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिलता है. हरियाणा से लाखों की संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम मंदिर घूमने के लिए जाते हैं और अपनी मन्नत मांगते हैं. बता दें कि खाटू श्याम के लिए लोगों के उत्साह को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!