Auto Expo 2023: टोयोटा ने भारत में लॉन्च की सबसे महंगी कार, बुकिंग के लिए देने होंगे 10 लाख रूपये

ऑटोमोबाइल डेस्क | Auto Expo 2023 में वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा की तरफ से अपनी नई कार को पेश किया गया. कंपनी की तरफ से इस कार को टोयोटा लैंड क्रूजर 300 नाम दिया गया है. कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि यह भारत में ब्रांड की अब तक की सबसे महंगी कार होगी. इस कार को बुक करने के लिए ग्राहकों को 10 लाख रूपये देने होंगे. वहीं, इस कार की कीमत 2.17 करोड रुपए रखी गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसमें दी जाने वाली खूबियों की वजह से इसका पहला बैच पूरी तरह से बुक हो चुका है.

Toyota Land Cruiser

जल्द शुरू होगी दूसरे बैच की बुकिंग

जल्द ही इस कार के दूसरे बैच की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. टोयोटा लैंड क्रूजर 300 एक्सयूवी को डीजल इंजन विकल्प के तौर पर पेश किया गया है. इसमें 3.3 लीटर का टर्बोचाजर्ड V6 इंजन है जो 305 bhp की पीक पावर और 700 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

ट्रांसमिशन के लिए इस एसयूवी को 10 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स से लैस किया गया है. विदेशी बाजारों में इसका V6  पेट्रोल इंजन भी मौजूद है. इसी वजह से उम्मीद की जा रही है कि BS-6 मानकों को ध्यान में रखते हुए इसका पेट्रोल वर्जन भी भारत में देखने को मिल सकता है.

टोयोटा लैंड क्रूजर-300 के फीचर्स

यह कार कई सारी खूबियों से लैस है. इसके बाहरी डिजाइन में लेटेस्ट फ्रंट ग्रील, स्लीक दिखने वाली हैंडलैंमप्स, साथ में अपडेटेड टेल लैंप्स, स्क्वायर ऑफ व्हील आर्च आदि बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. लेटेस्ट फीचर्स के तौर पर 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जो Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है.

इसके अलावा, 4-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड स्टीयरिंग व्हील, मूनरूफ,14-स्पीकर जेबीएल प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे बहुत-से फीचर्स देखने को मिलते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!