बढ़ रहा है सनरूफ वाली कारों का ट्रेंड , 8 लाख रूपये से शुरू हो रही है इन कारों की क़ीमत

नई दिल्ली । यदि आप कारों के शौकीन हैं तो आपको पता होगा कि आजकल सनरूफ वाली कारों का काफी ट्रेंड है. बता दें कि जिन कारों में सनरूफ नहीं होती, उन कारों के मुकाबले सनरूफ वाली कारें ज्यादा महंगी होती है. यदि आप भी कोई सस्ती सनरूफ वाली कार की तलाश में है तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे कि भारत में कौन-कौन सी ऐसी कारे है जो कम कीमत में भी सनरूफ ऑफर करती है. इनमें महिंद्रा एक्सयूवी 300, फोर्ड इकोस्पोर्ट, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और टाटा नेक्सन जैसी कारें हैं.

mahindra car

यह कारे ऑफर कर रही है सनरूफ

Tata Nexon

इस कार में भी कंपनी सनरूफ देती है. इस कार की कीमत 8.86 लाख रुपए है. इसमें ऑटो फोल्डिंग आउटसाइड रियर व्यू मिरर, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप्स और चार स्पीकर हरमन सॉन्ग सिस्टम जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं.

Kia sonet

यह एक एक्सयूवी कार है जो दिखने में बेहद शानदार है. इस कार में भी सनरूफ फीचर दिया गया है. इस कार की कीमत 8.70 लाख रुपए हैं. कार के एचटीएक्स वैरीअंट में सनरूफ मिलती है. इस कार को वेन्यू प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है.

Hyundai i20

पुरानी हुंडई i20 में सनरूफ नहीं होती थी, परंतु अब जो नई कार लांच हो रही है उनमें सनरूफ ऑफर की जाती है. सनरूफ वाली हुंडई i20 की कीमत करीब 9.4 लाख रूपये है.

Hyundai Venue

इस कार में भी सनरूफ फीचर मिलता है. सनरूफ फीचर वाली इस कार की कीमत 9.97 लाख रुपए हैं. हुंडई वैन्य की बिक्री भी शानदार रही है. यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में उपलब्ध है.

Mahindra XUV 300

महिंद्रा एक्सयूवी 300 SUV कार है. इसकी अपडेटेड कारों में सनरूफ फीचर जोड़ा गया है. सनरूफ वाली इस कार की कीमत करीब 9.9 लाख रूपये है. यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ आती है.

Ford Ecosport

फोर्ड इकोस्पोर्ट में भी सनरूफ का ऑप्शन मिलता है. यह फीचर इको स्पोर्ट्स के titanium वैरीअंट में दिया गया है. इस कार की शुरुआती कीमत 8.20 लाख रूपये है, जो 11.70 लाख रुपए तक जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!