GT रोड़ पर धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं, ई चालान, सतर्क होकर ही गाड़ी चलाइये

पानीपत । समय के साथ बहुत कुछ बदल रहा है. पुराने दिनों में ट्रैफिक पुलिस कर्मी चालान काटने के लिए आपकी बाइक या गाड़ी की चाबी निकाल लेते थे. उस स्थिति में आप कोई सिफारिश लगाकर चालान से बचने की कोशिश करते थे लेकिन अब ई- चालान काटने का दौर आ गया है. अगर आपका इस और ध्यान नहीं गया तो आपका वाहन भी जब्त हो सकता है.

traffic light

दिल्ली- चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर पानीपत स्थित प्रदेश की कई अन्य जगहों पर भी धड़ाधड़ ई- चालान काटे जा रहे हैं. इससे विवाद की संभावना भी खत्म हो जाती है और पुलिस को भी किसी से बहसबाजी नहीं करनी पड़ती है. अगर आप भी ई- चालान से बचना चाहते हैं तो गाड़ी चलाते समय आवश्यक सावधानियां बरतें.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पानीपत में यमुना एन्क्लेव के पास कैमरा लगा हुआ है. अगर आप इस जगह पर गाड़ी में मोबाइल फोन पर बात करते हुए दिखाई दिए या बिना सीट बेल्ट लगाएं गाड़ी चलाई या फिर यहां से लालबत्ती क्रास की तो सीधे आप कैमरे की नजर में आ जाएंगे.

इसके अलावा रान्ग साईड पर गाड़ी ड्राइव करते हुए दिखें तो कैमरा आपको पकड़ लेगा. आपके वाहन पर लिखें नंबर के आधार पर आपकी पहचान हो जाएगी और सीधे ई- चालान आपके घर पहुंच जाएगा. पानीपत क्षेत्र में इस तरह खूब ई-चालान काटे जा रहे हैं.

यूं काटे जा रहे हैं चालान

पुलिसकर्मियों के पास स्मार्टफोन हैं और यदि आप ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन कर रहे हैं तो पुलिसकर्मी सीधे आपके वाहन नंबर प्लेट की फोटो ले लेंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा. यह फोटो सीधी कंट्रोल रूम में भेज दी जाएगी और वहां से आटोमेटिक चालान बनकर चालान का नोटिस आपके घर तक पहुंच जाएगा. फिर चालान ब्रांच में आपको ये चालान भुगतान करना होगा.

ये हैं जुर्माना

गाड़ी में मोबाइल फोन पर बात करते हुए पकड़े गए तो 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा. इसी तरह सीट बेल्ट का एक हजार रुपए का चालान काटा जाएगा तो वही रान्ग साईड में वाहन चलाया तो पहली बार में 500 रुपए और अगली बार 1500 रुपए का चालान काटा जाएगा.

जीटी रोड़ पर टीमें बढ़ाई

पानीपत में ट्रैफिक पुलिस की कई जगहों पर टीमें तैनात की गई थी. जीटी रोड़ पर भी कई जगहों पर टीमें तैनात हैं. इसके अलावा गोहाना रोड़, सनौली रोड़ और जाटल रोड़ पर भी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की टीमें तैनात की गई है. ये टीमें फोन पर ही चालान काट देती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!