फल-सब्जियों की कीमतों में गिरावट से आमजन को राहत, जानें आज क्या है मंडी में भाव

करनाल । हरियाणा में बुधवार को फल-सब्जियों की नई कीमतें जारी हो गई है. आलू-प्याज और टमाटर समेत हरी सब्जियों के दाम हर रोज कम-ज्यादा हो रहें हैं. आमजन को सब्जियों की महंगाई से कुछ हद तक राहत पहुंची है लेकिन मांग अधिक होने की वजह से कीमतें उतनी भी कम नहीं हुई है जितनी होनी चाहिए थी.

sabji

फिलहाल कुछ हद तक सब्जियों की कीमत में गिरावट से आमजन का बिगड़ा रसोई का बजट कुछ काबू में आया है. वहीं दूसरी ओर फलों की कीमत में कोई खास उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में फलों की कीमतों में गिरावट दर्ज होगी. इन दिनों मंडियों में लोकल सब्जियों के पहुंचने और बाकी राज्यों से आवक पूर्ति होने से आमजन के लिए कीमतें कुछ हद तक राहत पहुंचाने वाली है.

कुछ दिनों पहले तक आम आदमी की थाली से गायब रहने वाला टमाटर अब 25-30 रुपए प्रति किलो बिक रहा है तो वहीं शिमला मिर्च 80 रुपए प्रति किलो तक बिक रही हैं. प्याज की कीमतें भी गिरकर 25 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है. संभावना जताई जा रही है कि जैसे-जैसे मंडियों में मौसमी सब्जियां आनी शुरू हो जाएगी, सब्जियों की कीमत में और गिरावट दर्ज हों सकती है.

बुधवार को हरियाणा में सब्जियों के दाम

सब्जी दाम (प्रति किलोग्राम)

  • मटर 35 रुपये
  • गाजर 15 रुपये
  • आलू 12 रुपये
  • टमाटर 30 रुपये
  • गोभी 15 रुपये
  • प्याज 35 रुपये
  • नींबू 50 रुपये
  • शिमला मिर्च 80 रुपये
  • मूली 05 रुपये
  • अदरक 40 रुपये
  • फ्रांस बीन 50 रुपये
  • बथुआ 20 रुपये
  • मशरूम 80 रुपये
  • हरी मिर्च 120 रुपये
  • भिण्डी 90 रुपये
  • पुदीना 20 रुपये
  • चुकंदर 20 रुपये
  • खीरा 30 रुपये
  • पालक 10 रुपये
  • धनिया 10 रुपये
  • मेथी 20 रुपये

कोविड-19 के दौरान भी फलों की मांग भी ठीक-ठाक बनी हुई है. केला, सेब, संतरा समेत तमाम फलों की बिक्री काफी हों रही है. सर्दी के मौसम में अमरूद लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. केला जहा 50 रुपए प्रति दर्जन के हिसाब से बिक रहा है तो वहीं सेब का भाव 110 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है.

हरियाणा में फलों की कीमत

फल दाम (प्रति किलोग्राम)

  • सेब 110 रूपये
  • संतरा 40 रूपये
  • अनार 120 रूपये
  • अमरूद 30 रूपये
  • अंगूर 100 रूपये
  • केला 50 रुपए

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!