इन CNG कारों की कीमतों में गिरावट जारी, यहाँ पढ़े सीएनजी कारों की ताज़ा कीमत

ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी इन दिनों नई CNG कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. हाल ही के दिनों में, कंपनी की तरफ से सीएनजी कारों की कीमत में 10% की कमी की गई है. यदि इन दिनों आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मौजूदा समय आपके लिए काफी बढ़िया है.

cng cars

मार्केट में कई सारी सस्ती सीएनजी कारें भी मौजूद है जो कई मामलों में काफी दमदार और शानदार है. आज की इस खबर में हम आपको कुछ शानदार कारों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

इन सीएनजी कार की कीमतों में की गई कमी

Maruti Suzuki Alto 800: यह मारुति सुजुकी कंपनी की सबसे छोटी हैचबैक कार है. भारतीय बाजारों में इस कार का एक अलग ही क्रेज है. इस कार की गिनती सबसे सस्ती कारों में होती है. हाल ही के दिनों में कंपनी ने इसे कड़े bs6 चरण टू उत्सर्जन मानदंडों के कारण पेट्रोल ओन्ली मॉडल को बाजार से हटा लिया है फिर भी आप स्टॉक रहने तक ऑल्टो 800 को अपने घर ला सकते हैं. इस कार की कीमत 5.13 लाख रूपये के आस पास है.

Maruti Suzuki Alto K10: मारुति ऑल्टो K10 हैचबैक को पिछले साल मारुति की S- CNG तकनीक के साथ लांच किया गया था. यह नए 1.0 लीटर के K-10 सीरीज इंजन को लगभग 56 BHP का पावर आउटपुट और 82 Nm का टॉर्च जनरेट करता है. बता दे कि यह कार 34 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माईलेज देती है,  इसकी कीमत 5.96 लाख रुपये है.

Maruti Suzuki WagonR: यदि आप बॉक्सी हैचबैक कार खरीदने का मन बना रहे है तो आप इसके सीएनजी वेरिएंट को चुन सकते हैं. देश में ये सबसे लोकप्रिय छोटी कार में से एक है. ये 1.0- लीटर K सीरीज इंजन द्वारा संचालित होती है. इसका इस्तेमाल Alto K10, Celerio और अन्य मॉडलों के लिए किया जाता है. WagonR CNG मॉडल 56 bhp की पावर और 82 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. WagonR CNG वेरिएंट की कीमत 6.43 लाख रुपये के आस पास है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!