Auto Expo 2023 में पेश किया गया पहला सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर, गिरने पर भी सीधी खड़ी रहेगी बाइक

ऑटोमोबाइल डेस्क | Auto Expo 2023 में जहां एक तरफ कारों के कई शानदार मॉडल लांच किए गए तो वहीं दूसरी तरफ दोपहिया गाड़ियों में भी बहुत कुछ अनोखे प्रयोग देखने को मिले हैं. ऑटो एक्सपो 2023 में दुनिया के पहले सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से लेकर भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक रेसिंग बाइक भी पेश की गई. बता दें कि सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर अपने राइडर को गिरने नहीं देता. वहीं, इलेक्ट्रिक बाइक में 200 kmph तक की रफ्तार मिल सकती है.

bikes

ऑटो एक्सपो 2023 में देश के कई बड़े टू व्हीलर निर्माता जैसे हीरो मोटर कोर्प, होंडा, टीवीएस, बजाज, रॉयल इनफील्ड आदि इस शो में शामिल नहीं हुए. इसके अलावा, कई नए मेकर्स में अपनी गाड़ियां यहां शो केस की. इन कंपनियों में टॉर्क मोटर, बेनेली, एंपियर, बेंडा, मैटर, गोदावरी जैसी कंपनियां शामिल है. आज की इस खबर में हम आपको एक्सपो में पेश की गई कुछ खास बाइक और स्कूटर के बारे में जानकारी देंगे.

ऑटो एक्सपो 2023 में इन बाइकों का रहा दबदबा

Ultraviolet E-Racing Bike: ऑटो एक्सपो 2023 में अल्ट्रावायलेट ने अपनी हाई स्पीड रेसिंग इलेक्ट्रिक बाइक F-99 को पेश किया. कंपनी की तरफ से दावा किया गया कि इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 65 बीएचपी तक का पावर जनरेट कर सकती है. पिछले साल कंपनी की तरफ से अल्ट्रावायलेट f77 इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया गया था

  • बाइक की मोटर से 65bhp पावर
  • टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे
  • ड्यूल चैनल ABS के साथ हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक
  • एविएशन और रेसिंग का कॉम्बिनेशन

Liger Self Balancing Scooter: मुंबई के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप लाइगर मोबिलिटी की तरफ से भारत का पहला सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया गया है. ऑटो एक्सपो 2023 में इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2 मॉडल दिखाए गए हैं, जिसमें लाइगर X और लाइगर X+1 है. इनमें ऑटो बैलेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इस तकनीक का फायदा यह होगा कि रुकने पर भी यह स्कूटर बिना गिरे सीधे खड़ा रहता है.

  • ऑटोबैलेंसिंग फीचर, रुकने पर भी खड़ी रहेगी गाड़ी
  • लाइव लोकेशन, टाइड हिस्ट्री जैसे फीचर्स
  • 5 कलर- ग्रे, पोलर वाइट, ब्लू, टाइटेनियम और टेड
  • लाइटिंग के लिए स्कूटों में एलईडी लाइट
  • एक्स और एक्स + में 65 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड
  • लाइगर एक्स में 65 और एक्स + में 110 + किमी की रेंज
  • एक्स 3 घंटे में और एक्स + 4 घंटे में चार्ज होगी
  • एक्स की कीमत 90 हजार, एक्स + की रिवील नहीं
  • जून से दोनों की बुकिंग और दिवाली तक डिलीवरी

Benelli 752S Sporty Naked: बेनेली ने अपनी इंटरनेशनल रेंज से दो मोटरसाइकिल को पेश किया है. इनके नाम 752-S स्पोर्टी नेकेड और नियो- रेट्रो लियोनसिनो 800 है. दोनों ही एक लिक्विड कूल्ड, 754cc पैरेलल ट्विन इंजन से पावर्ड है. दोनों बाइक्स के स्टाइल में काफी अंतर है. लियोनसिनो 800 का वजन 752-S की तुलना में 14 किलो कम है.

  • 200+ की टॉप स्पीड और कीमत 7-8 लाख रूपए हो सकती है
  • पैरेलल – द्विन इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है
  • 752एस का वजन 226 किलोग्राम और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14.5 लीटर
  • 7525 की सीट की ऊंचाई 810mm और ट्रेसल स्टील ट्यूब फ्रेम
  • शॉर्ट अपस्वेप्ट मेगाफोन एग्जॉस्ट और फुल-कलट, टीएफटी डिस्प्ले

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!