Hyundai ग्राहकों को बड़ा झटका, वरना कार की कीमत बढ़ी; अब देने होंगे इतने एक्स्ट्रा रुपए

ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी Hyundai इंडिया की तरफ से लांच की गई सेडान कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की यह खबर जरूर देख लीजिए. कंपनी की तरफ से हुंडई वरना के साथ- साथ अपने पूरे लाइनअप की कीमतों में बदलाव किया गया है. कंपनी की तरफ से मार्च महीने में लांच की गई नई वरना की कीमतों में भी वृद्धि की गई है. जानकारी देते हुए बताया गया कि EX वेरिएन्ट के अलावा बाकी सभी वैरीअंट की कीमतों में किसी प्रकार का कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है.

Hyundai Verna

हुंडई की इस कार के लिए अब देने होंगे ज्यादा पैसे

यदि आप भी इन दिनों वरना कार खरीदना चाहते हैं तो एक बार आप लेटेस्ट कीमतों के बारे में आवश्यक जानकारी हासिल कर लीजिए. आज की हमारी इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कंपनी की तरफ से कार की कीमतों में कितनी वृद्धि की गई है और अब आपको इस कार के लिए कितने रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे. हुंडई वरना के इंजन पावरट्रेन की बात की जाए तो इसमें आपको 1.5 लीटर नेचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है. वहीं, इसका नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 113 BHP की पावर और 144NM का टॉर्क जनरेट करता है.

कार में मिलेंगे ये सारे लेटेस्ट फीचर्स

कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि एंट्री लेवल EX वैरीअंट की कीमतों में 6,600 रूपये की वृद्धि की गई है. कंपनी के इस ऐलान के बाद अब हुंडई वरना की कीमतें 10 लाख 96 हजार रूपये से शुरू होंगी. 6th जेनरेशन वरना के वैरिएंट की बात की जाए तो यह EX, S, SX और SX (O) के चार वैरिएंट्स में उपलब्ध है.

वहीं, दूसरी तरफ यदि इस कार के कलर ऑप्शन की बात की जाए तो ग्राहक इसे टाइटन ग्रे, एबिस ब्लैक, एटलस वाइट, टाइफून सिल्वर, स्टारी नाईट, फ़ाइयरी रेड, टेल्यूरियन ब्राउन, ब्लैक रूफ के साथ एटलस वाइट और ब्लैक रूफ के साथ फाइयरी रेड के 9 कलर ऑप्शन में से अपना पसंदीदा कलर चुन सकते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!