India Vs Ireland: भारत और आयरलैंड के बीच आज पहला T20 मुकाबला, बुमराह के हाथ में होगी टीम की कमान

स्पोर्ट्स डेस्क | भारत और आयरलैंड (India Vs Ireland) के बीच आज T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा. इस T20 सीरीज में आपको भारतीय टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में नजर आएगी. वहीं, पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों की भी भरमार रहने वाली है.

Ind Vs Ireland cricket

लंबे समय के बाद आज जसप्रीत करेंगे वापसी

पहले T20 मैच में सभी की निगाहें भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह पर रहने वाली है. जसप्रीत 11 महीनों तक मैदान से दूर रहने के बाद एक बार फिर से वापसी करते हुए दिखाई देंगे. इस मुकाबले के जरिए बुमराह अपनी फिटनेस साबित करने की कोशिश भी करेंगे. साथ ही, बतौर कप्तान भी आज उनके पास अपनी काबिलियत साबित करने का शानदार मौका है. जसप्रीत बुमराह का इस मुकाबले में डबल टेस्ट होने वाला है.

सभी सिलेक्टर्स की होगी जसप्रीत बुमराह पर नजरें

29 साल का बुमराह 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भी टीम इंडिया के काफी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. आयरलैंड के खिलाफ T20 मैंचो की सीरीज खेली जाएगी. इस दौरान जसप्रीत बुमराह को कुल 12 ओवर डालने हैं. इस सीरीज के बाद चयनकर्ताओं को पता लग जाएगा कि जसप्रीत बुमराह की मैच फिटनेस के मामले में क्या स्थिति है. उसी के आधार पर आगे फैसला लिया जाएगा. वनडे विश्व कप के दौरान जसप्रीत बुमराह को 10 ओवर डालने होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!