Hyundai Venue SUV ने दी भारतीय बाजारों में दस्तक, खत्म हुआ हजारों लोगों का इंतजार

ऑटोमोबाइल डेस्क, Hyundai Venue SUV | हुंडई मोटर की सब कोंपैक्ट एसयूवी हुंडई वेन्यू के फेसलिफ्ट वर्जन का लोग कई महीनों से इंतजार कर रहे थे. अब लोगों का यह इंतजार खत्म हो गया है. बता दें कि कंपनी ने अपनी हुंडई वेन्यू को लॉन्च कर दिया है, इस कार की बुकिंग कीमत 21000 रूपये रखी गई है. आज की इस खबर में हम आपको इस कार के बारे में डिटेल जानकारी देंगे.

venue

खत्म हुआ हजारों लोगों का इंतजार 

नई हुंडई वेन्यू के लुक में अबकी बार काफी बदलाव किया गया है. इसके लुक में हैंड लैप औऱ टेल लैंप आने वाला है. अबकी बार कार में फोकस एलइडी हेडलैंप दी गई है. इसके साथ ही कार के रीयर लुक में भी बदलाव किया गया. इसमें कनेक्टिंग एलइडी टेललाइट दी गई है, जो H का शेप बनाती है. इसके साथ ही एलॉय व्हील का डिजाइन बदलकर डायमंड कट बनाया गया है. बता दें कि कार के फ्रंट लुक को शानदार बनाने के लिए ग्रिल का महत्वपूर्ण रोल होता है, नई हुंडई वेन्यू फेस लिफ्ट में कंपनी ने पैरामेट्रिक डिजाइन ग्रिल दिया है.

बाजार में इस कार ने ली धमाकेदार एंट्री

इसी से सिंक करती हुई इंडिकेटर लाइट भी दी गई है, यह ग्रिल दिखने में करीब-करीब क्रेटा और Tuscon जैसा है. कार का एक्सटीरियर पहले से ज्यादा सपोर्ट और बोल्डर होने वाला है. अपने सेगमेंट की कारों में हुंडई वेन्यू में आने वाली सनरूफ भी इसको अलग लुक दे रही है. नई हुंडई वेन्यू 2022 में कंपनी की तरफ से अलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट का भी फीचर दिया गया है.

इस कार के कई फीचर्स को सिर्फ वॉइस कमांड से भी कंट्रोल किया जा सकता है. वही इसमें वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन भी दिया गया है. इसमें 360 डिग्री कैमरा, बड़ी इन्फोटेनमेंट स्क्रीन और पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर भी दिए गए. इस कार में एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो की कनेक्टिविटी भी दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!