अब महिंद्रा स्कॉर्पियो- N का सबसे सस्ता मॉडल मिलेगा 13 लाख रूपये में, यहाँ देखे कितनी हुई बढ़ोतरी

ऑटोमोबाइल डेस्क | आप भी इन दिनों महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो- N को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको एक बड़ा झटका लगने वाला है. कंपनी की तरफ से एसयूवी स्कॉर्पियो- N के सभी वेरिएंट की कीमतें बढ़ा दी गई है. बता दें कि 1 अप्रैल से देश में BS- 6 फेज-2 और रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स लागू कर दिया गया है. जिसकी वजह से सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां नॉर्म्स के अनुसार, गाड़ी के इंजन को अपडेट करने में लगी हुई है. इस फैसले की वजह से ही गाड़ियों की मेकिंग कॉस्ट भी बढ़ गई है.

mahindra scorpio n suv car

SUV की कीमतों में की गई इतने रुपए की वृद्धि

इसी को देखते हुए सभी कंपनियों की तरफ से अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला भी किया गया था. महिंद्रा के लेटेस्ट अपडेट के साथ स्कॉर्पियो एन के लगभग हर मॉडल पर 31 हजार रूपये से लेकर 56 हजार रूपये तक कीमत बढ़ा दी गई है. पैट्रोल वैरीअंट वाली स्कॉर्पियो- N की एक्स शोरूम कीमत 13.05 लाख रूपये से लेकर 21.56 रूपये हो गई है.

वहीं, डीजल वैरीअंट वाली एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 13.55 लाख रूपये से लेकर 24.51 लाख रूपये हो गई है. महिंद्रा स्कार्पियो N में 2.0 लीटर का M Stallion टर्बोचार्जर पेट्रोल इंजन और mHawk डीजल इंजन के साथ आती है.

वैरिएंट न्यू प्राइज (लाख रुपये) ओल्ड प्राइज (लाख रुपये) प्राइज डिफरेंस (रुपये)
Z2 MT 13.05 12.74 31,000
Z4 MT 14.65 14.24 41,000
Z4 AT 16.61 16.20 41,000
Z8 MT 18.05 17.64 41,000
Z8 AT 19.96 19.60 36,000
Z8 L MT 6S 20.20 19.74 46,000
Z8 L AT 6S 21.76 21.30 46,000
Z8 L MT 7S 20.00 19.54 46,000
Z8 L AT 7S 21.56 21.10 46,000

स्कॉर्पियो- N में है यह दमदार फीचर्स

पेट्रोल इंजन वाली SUV में 197 bhp और 380 NM का पीक टोर्क जनरेट करती है. वहीं, डीजल इंजन वाली एसयूवी 173bhp और 400 NM का पीक टोर्क जनरेट करती है. महिंद्रा स्कार्पियो- N के इंटीरियर में 8 इंच की टच स्क्रीन दी गई है. SUV के खास चश्मे 3D साउंड स्टेजिंग के साथ सोनी 12 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि फीचर्स शामिल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!