ऑटो एक्सपो में उठेगा इन शानदार गाड़ियों से पर्दा, मारुति से लेकर टाटा पंच EV भी लिस्ट में शामिल

ऑटोमोबाइल डेस्क | ऑटो एक्सपो 2023 शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी है. 13 जनवरी से इस साल यह दिल्ली में होने जा रहा है. यह ऑटो एक्सपो ग्रेटर नोएडा में जेपी गोल्फ कोर्स के पास इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा. बता दें कि इस शो में मारुति सुजुकी की जिम्नी पेश की जाती है. इसके अलावा, इस शो में मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार से भी पर्दा उठ सकता है. वहीं, ऑटो एक्सपो में टाटा की पंच इलेक्ट्रिक देखने को मिल सकती है.

Electric Cars EV Cars

गाड़िया व फीचर्स

Maruti Suzuki Jimny 5-Door Version: 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर, KI5B पेट्रोल इंजन एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट करने वाला 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 5-स्पीड मैनुअल या 4 स्पीड ऑटोमेटिक का ऑप्शन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एलईडी हेडलैम्प्स.

Tata Punch EV: 24kWh की क्षमता का बैटरी पैक 250 से 300 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज, जिसकी कीमत 8.5 से 10 लाख रुपए तक होगी.

MG Hector Face Lift: 2.0 लीटर डीजल इंजन, 360 डिग्री कैमरा और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन. इसकी कीमत 25 से 27 लाख रूपए तक.

Tata Harrier Face Lift: 2.0-लीटर डीजल इंजन, 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम. जिसकी 15 से 23 लाख रुपए तक कीमत होगी.

Maruti Suzuki Baleno Cross Coupe SUV: बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का ऑप्श, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एलईडी हेडलैम्प्स. जिसकी 13 लाख रुपए तक कीमत होगी.

Kia EV9: 77.4 kWh का बैटरी पैक 500 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज. जिसकी 60 लाख रुपए तक कीमत होगी.

13 जनवरी से 18 जनवरी तक होगा आयोजन

ऑटो एक्सपो 2023 इवेंट वैसे तो 11 जनवरी यानी कि आज से शुरू हो जाएगा. 11 और 12 जनवरी का दिन मीडिया के लिए रिजर्व है. आम पब्लिक के लिए 13 जनवरी से 18 जनवरी तक इसका आयोजन होगा. इसकी टाइमिंग सुबह 11:00 बजे से लेकर रात 8:00 तक रखी गई है. यदि आप भी इस इवेंट में शामिल होना चाहते हैं, तो आप टिकट ले सकते हैं.

टिकट की कीमत दिन के हिसाब से अलग-अलग रखी गई है. 13 जनवरी को टिकट की कीमत 750 रूपये रखी गई है. एक टिकट पर सिर्फ एक व्यक्ति को ही एंट्री मिलेगी. 5 साल से कम उम्र वाले बच्चों का टिकट नहीं लगेगा. इस इवेंट के टिकट आप बुक माय शॉप पर खरीद सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!