30 जून को मार्केट में धमाकेदार एंट्री ले रही है मारुति की यह शानदार कार, जाने क़ीमत

ऑटोमोबाइल डेस्क | मारुति ने अपनी अपकमिंग ब्रेजा 2022 के लॉन्चिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इस कार के अपकमिंग मॉडल को टेस्टिंग के दौरान भी कई बार देखा गया है. कंपनी की तरफ से सोमवार को कंफर्म किया गया कि मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को 30 जून 2022 को लांच किया जाएगा.

Maruti Brezza SUV Car

मार्केट में धमाकेदार एंट्री करेगी यह कार 

वही डीलरशिप पर इसकी अनऑफिशियल बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है, यदि आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह कार आपके लिए बढ़िया विकल्प है. इस कार की कीमत 7.84 लाख रूपये से 11.49 लाख रूपये है. वही अपकमिंग मॉडल को प्रीमियम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा. राइवल के मामले में यह कार टोयोटा अर्बन क्रूजर, महिंद्रा एक्सयूवी 300 आदि अन्य कारों को टक्कर देती नजर आएगी.

दूसरी कारों को देगी कड़ी टक्कर 

बता दे कि नई ब्रेजा के इंजन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है इसमें पहले के समान ही 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसमें पावरट्रेन अपडेटेड ertiga और XL 6भी इस्तेमाल होता है. अपडेटेड इंजन माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगा, जो 103 PS की पावर 137 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है. ब्रेजा को एकदम नया लुक दिया गया है जिसमें बाहर से लेकर केबिन तक कई फीचर अपडेट किए गए हैं. इसमें एक नया मैट ब्लैक फ्रंट बंपर दिया गया है जिसमें फॉक्स बुल बार और नीचे स्किड प्लेट है.

वही एसयूवी के किनारों पर मैट ब्लैक क्लेडिंग दिखाई देती है. कार की लाइटिंग की बात की जाए तो इसमें नए स्टाइलिश हैंड लेमप्स दिए गए हैं,ग्रिल के साथ शानदार तरीके से मैच किए गए हैं. इस वजह से यह टफ लुक के साथ-साथ सिंगल यूनिट जैसा भी दिखाई देता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!