खेलो इंडिया यूथ गेम 2021: पदक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचा हरियाणा, 9 गोल्ड और 7 सिल्वर मेडल जीते

चंडीगढ़ | विदेशी धरती हो या देश की धरती.. हरियाणा हर जगह अपना परचम लहराता रहा है. इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी हरियाणा ने अपना दबदबा कायम किया है. खेलो इंडिया यूथ गेम 2021 पदक तालिका में पहले स्थान पर हरियाणा पहुंच गया है. बता दें कि 9 गोल्ड मेडल और 7 सिल्वर मेडल के साथ हरियाणा टॉप पर है. साथ ही गतका में नोवा गोल्ड मेडल हरियाणा ने जीता है.

khelo india

वहीं गत चैंपियन महाराष्ट्र रविवार को नौ स्वर्ण पदक के साथ अब हरियाणा के बराबर है. वहीं हरियाणा कल तक छह गोल्ड मेडल के साथ दूसरे नंबर पर थी. भारोत्तोलन में महाराष्ट्र ने चार में से तीन स्वर्ण पदक जीते. योग में तीन स्वर्ण और साइकिलिंग में एक स्वर्ण जीता.

हरियाणा ने सभी पांच स्वर्ण जीतकर कुश्ती मैट पर अपना दबदबा कायम रखा. साइकिल चलाने में एक सोने की अवस्था मिली है. दूसरी ओर, खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पहली बार, मणिपुर ने पारंपरिक खेल थांग ता में चार स्वर्ण पदक जीते और प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया. पंजाब आठ पदक के साथ चौथे पर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!