मारुति की इको कार खरीदने वालों की बल्ले- बल्ले, अब नहीं लगेंगा GST; कीमत रही गई इतनी

ऑटोमोबाइल डेस्क | आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसे अपने सेगमेंट में टक्कर देने के लिए दूर- दूर तक कोई भी कार नहीं है. हम मारुति सुजुकी ईको की बात कर रहे हैं. बता दें कि इस कंपनी ने अपनी इसी महीने 10,000 से ज्यादा यूनिट बेची है. अधिकतर उपभोक्ता कमर्शियल यूज के लिए इसका ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी इस कार को कैंटीन स्टोरेज डिपार्टमेंट यानी कि CSD से खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर सामने आई है अब आप ऐसा कर पाएंगे.

new maruti ecco

कुल 5 वेरिएंट में उपलब्ध है कार

कार बनाने वाली कंपनी की तरफ से अब इस कार को देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए भी उपलब्ध करवा दिया गया है. इन जवानों से इस कार की कीमत पर जीएसटी के रूप में एक भी रुपए वसूल नहीं किया जाएगा. अगर आप चाहे तो सीएनजी और पेट्रोल दोनों ही वेरिएंट में इस गाड़ी को खरीद सकते हैं. CSD में मारुति ईको के कुल 5 वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे. इसके पहले वेरिएंट की कीमत 4 लाख 45 हजार रुपये से शुरू होती है. वहीं, इसके टॉप वैरियंट की कीमत साढे 5 लाख से ज्यादा है.

मिलेंगे ये फीचर्स

यदि मारुति ईको के डायमेंशन की बात करें तो 2022 ईको की लंबाई 3,675 mm, चौड़ाई 1,475 mm और ऊंचाई 1,825 mm है. इसके एम्बुलेंस वर्जन की ऊंचाई 1,930 mm है. कंपनी के इसके पुराने G12B पेट्रोल मोटर को नए K सीरीज 1.2-लीटर इंजन से बदल दिया है. जानकारी देते हुए बताया गया कि नई ईको को 13 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसमें 5- सीटर, 7- सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस बॉडी स्टाइल शामिल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!