Haryana Board के 10th और 12th के एडमिट कार्ड किए गए जारी, ऐसे करे डाउनलोड

भिवानी | हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/ मुक्त विद्यालय) पूरक परीक्षा अक्तूबर-2020 के कम्पार्टमेंट/रि-अपीयर/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र 19 अक्तूबर से बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे.

इस विषय पर जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डाक्टर जगबीर सिंह जी ने बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) पूरक परीक्षा अक्तूबर-2020 के लिए प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) 19 अक्तूबर को दोपहर के पश्चात् अवश्य अपलोड कर दिए जाएंगे. जो भी विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे वे बोर्ड की ऑफिशियल वैबसाईट पर दिये गये लिंक की सहायता प्राप्त करते हुए. अपने पिछले अनुक्रमांक/ नाम/ पिता का नाम/ माता का नाम व रजिस्ट्रेशन आईडी डालकर बड़ी जी सरलता से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

Haryana Board

अध्यक्ष महोदय ने जानकारी सांझा करने हुए बताया कि परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रवेश पत्र  A4  (Admit Card) साईज शीट पर ही निकलवाना सुनिश्चित करें. रंगीन प्रवेश पत्र का प्रिंट लेने के बाद परीक्षार्थी को अपने दिए गए विवरण की अच्छे से जांच करनी होगी, यदि विवरणों में कोई गलती है तो तुरन्त बोर्ड कार्यालय में सम्पर्क करते हुए शुद्धि करवा सकता है. इसके अलावा मुक्त विद्यालय परीक्षार्थी 19 अक्तूबर से 22 अक्तूबर तक प्रवेश पत्र में प्रकाशित किए गए विवरणों में शुद्धि से संबंधित मूल दस्तावेज एवं वांछित शुद्धि शुल्क सहित खुद जाकर बोर्ड कार्यालय में जमा करवाते हुए शुद्धि करवा सकते हैं.

Admit Card Download- Click Here

कैसे होगा एडमिट कार्ड जारी

प्रसारित जानकारी में उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा ख़त्म होने के बाद फोटो व हस्ताक्षर सम्बन्धी त्रुटि किसी भी तरह से ठीक नहीं की जायेगी. यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र किसी कारण से जारी नहीं हो पाया है तब तो वह परीक्षा से पहले किसी भी दिन को व्यकिगत तौर पर आकर वांछित दस्तावेज प्रस्तुत करें और उसके पश्चात् तुरंत ही उस परीक्षार्थी का अनुक्रमांक जारी किया जायेगा.

क्या होंगे नियम

बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले असली आधार कार्ड व रंगीन प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. उन्होंने अपनी बातों को स्पष्ट रूप से सांझा करते हुए कहा कि कोविड 19 कॉरोना महामारी के देखते हुए सभी परीक्षार्थियों को स्पष्ट रूप से सूचित किया जाता है कि वे सरकार द्वारा जारी नियमों की पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने को आवश्यक कार्य समझे व इसका मुल रूप से पालन करें. परीक्षार्थियों को अपने साथ पारदर्शी हैड सैनेटाइजर व अपने ख़ुद के पीने का पानी की बोतल साथ लेकर आने की जानकारी भी दी है. परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र पर दिए गए निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.

इस बातचीत के अंत में उन्होंने बताया कि अगर किसी दिव्यांग परीक्षार्थी को किसी लेखक की सुविधा लेनी है तो उसे परीक्षा के शुरू होने से पहले बोर्ड कार्यालय में संबंधित दस्तावेज लेखक के बारे में प्रस्तुत करते हुए बोर्ड से अनुमति पत्र अवश्य लेना होगा, व इस विषय पर बोर्ड की अनुमति पत्र के बिना लेखक मान्य नहीं होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!