Breaking News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की डेट शीट में किया बदलाव, यहां देखें नया शेड्यूल

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. बोर्ड द्वारा दोनों कक्षाओं की डेट शीट में बदलाव किया गया है. नए शेड्यूल के अनुसार, कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होगी. कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 25 मार्च को समाप्त होगी जबकि बारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं 28 मार्च तक चलेगी. परीक्षा का समय दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम साढ़े 3 बजे तक रहेगा.

BSEH Haryana Board

ये हुआ है बदलाव

शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी की गई पहली डेट शीट के अनुसार, दसवीं कक्षा की गणित विषय की परीक्षा 13 मार्च को होनी थी जो अब बदलाव के बाद 14 मार्च को आयोजित होगी. कक्षा 12वीं की पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा जो पहले 14 मार्च को होनी थी वो अब 13 मार्च को आयोजित होगी. वहीं, सैन्य विज्ञान/नृत्य/मनोविज्ञान परीक्षा जो पहले 13 मार्च को निर्धारित की गई थी, अब 14 मार्च को आयोजित की जाएगी.

रिवाइज्ड डेट शीट कैसे करें डाउनलोड?

• हरियाणा बोर्ड की रिवाइज्ड डेटशीट को चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.

• होमपेज पर आपको NEWS सेक्शन में रिवाइज्ड डेटशीट का लिंक दिखाई देगा.

• 10वीं 12वीं रिवाइज्ड डेटशीट चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

• अब एक नए टैब में डेटशीट ओपन हो जाएगी. सभी स्टूडेंट्स इसे चेक कर सकते हैं.

• भविष्य में इस्तेमाल के लिए रिवाइज्ड डेटशीट को डाउनलोड किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!