Viral Video: गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार ने बाइक को 3 किमी घसीटा, चालक का हुआ ये हाल

चंडीगढ़ | हरियाणा के गुरुग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गुरुग्राम में एक तेज रफ्तार कार एक बाइक को 3 किमी तक घसीटती चली गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर चिंगारियां उड़ रही हैं. वायरल वीडियो में गुरुग्राम के सेक्टर 65 में होंडा सिटी कार एक मोटरसाइकिल को घसीटती हुई नजर आ रही है. पुलिस ने बताया कि बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और दोपहिया वाहन को कई किलोमीटर तक घसीटती चली गई. कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Viral News

घटना रात करीब 11.30 बजे की

बाइक का मालिक बाइक के पास खड़ा था इसलिए वह बाल- बाल बचा. मोटरसाइकिल के मालिक ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि वह सड़क के किनारे खड़े अपने दोपहिया वाहन के पास खड़ा होने के कारण बाल-बाल बच गया तभी कार ने उसके वाहन को टक्कर मार दी. घटना रात करीब 11.30 बजे की है.

बाइक मालिक पेशे से बाउंसर है. बाउंसर की पहचान मोनू के रूप में हुई है. उन्होंने दावा किया कि इस घटना में उनकी मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वायरल वीडियो को देखने के बाद बाइक मालिक ने मोनू से संपर्क किया. जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई. बाइक छोड़कर कार चालक अपनी होंडा सिटी छोड़कर फरार हो गया.

कार चालक का मालिक गिरफ्तार

बाइक मालिक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेज गति से गाड़ी चलाना), 336 (जीवन को खतरे में डालना), 427 (चोट पहुंचाना) के तहत सेक्टर 65 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जिसके बाद पुलिस ने होंडा सिटी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया.

गुरुग्राम के पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान फरीदाबाद निवासी सुशांत मेहता के रूप में हुई है और उसकी कार को कब्जे में ले लिया है. आरोपी सेक्टर 63 में एक निजी फर्म में काम करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!