भिवानी में ग्रुप D परीक्षार्थियों के लिए फ्री रात्रि ठहराव की रहेगी व्यवस्था, यहाँ पढ़े कैसे उठाए लाभ

भिवानी | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से होने वाली ग्रुप D की भर्ती परीक्षा का आयोजन 21 और 22 अक्टूबर को प्रदेश के विभिन्न जिलों में हो रहा है. 2 सत्रों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए हरियाणा सरकार ने रोड़वेज बसों में फ्री सफर की सुविधा देने की घोषणा की है. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. वहीं, महिला परीक्षार्थियों के साथ जाने वाले एक व्यक्ति को भी फ्री सफर का लाभ मिलेगा.

21 और 22 अक्टूबर को सुबह के सत्र में होने वाली परीक्षा को देखते हुए पहली रात भिवानी पहुंचने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है. डॉक्टर आंबेडकर सोसायटी बैंक कॉलोनी, भिवानी द्वारा ग्रुप D के परीक्षार्थियों के लिए बैंक कॉलोनी स्थित अंबेडकर भवन में निशुल्क रात्रि ठहराव की व्यवस्था की गई है.

करना होगा ये काम

रात्रि ठहराव व्यवस्था के संयोजक परमानंद ग्रेवाल ने बताया कि रात्रि ठहराव के दौरान परीक्षार्थी को एक दिन पहले WhatsApp मैसेज के द्वारा अपना एडमिट कार्ड संस्था के पास भेजना होगा ताकि उनकी संख्या के हिसाब से रात्रि ठहराव की उचित व्यवस्था की जा सकें. वहीं, महिला परीक्षार्थियों के साथ आए अभिभावक भी अपना आधार कार्ड दिखाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

उन्होंने बताया कि इस बार महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग- अलग रात्रि ठहराव की व्यवस्था की गई है. किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए परीक्षार्थी 9315513377, 9812913519, 9992095617 मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज कर सकते हैं. इन नंबरों पर परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड भेजकर भिवानी शहर में रात्रि ठहराव की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!