हरियाणा में रेलयात्रियों को मिलेगी मुंबई और भुज के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा, यहां देखें टाइम-टेबल और स्टॉपेज

भिवानी | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. प्रदेश के कई जिलों से लोगों को मुंबई और गुजरात के भुज जाने के लिए सीधी रेलसेवा की सौगात मिली है. रेलवे द्वारा आगामी गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए वलसाड- भिवानी- वलसाड साप्ताहिक (10 ट्रिप) एवं भुज- दिल्ली सराय- भुज द्वि- साप्ताहिक (17 ट्रिप) स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है.

Train Railways

भिवानी- वलसाड- भिवानी स्पेशल ट्रेन

उत्तर- पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09007, वलसाड- भिवानी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 27 जून तक (10 ट्रिप) वलसाड से गुरुवार को 13.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 07.15 बजे आगमन करेगी. यहां दस मिनट के ठहराव के बाद आगे रवाना होकर 12.55 बजे भिवानी पहुंचेगी.

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09008, भिवानी- वलसाड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 28 जून तक (10 ट्रिप) भिवानी से शुक्रवार को 14.45 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19.30 बजे पहुंचेगी. यहां 10 मिनट के ठहराव के बाद आगे रवाना होकर शनिवार को 12.00 बजे वलसाड पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर ठहराव

बीच रास्ते यह ट्रेन सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली व चरखी दादरी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.

भुज- दिल्ली सराय- भुज स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09407, भुज- दिल्ली सराय द्वि- साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 28 जून तक (17 ट्रिप) भुज से मंगलवार व शुक्रवार को 17.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.20 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09408, दिल्ली सराय- भुज द्वि- साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 मई से 29 जून तक (17 ट्रिप) दिल्ली सराय से बुधवार व शनिवार को 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.30 बजे भुज पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर ठहराव

बीच रास्ते यह ट्रेन अंजार, गांधीधाम, भचाउ, भाभर, भीलडी, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!