भिवानी में कल पहुंचेंगे टिकैत-चढ़ूनी, इस बार न टूटे मंच इसलिए बनाया जा रहा पक्का

भिवानी । जींद में महापंचायत के दौरान मंच टूट गया. जिसको देखते हुए रविवार की 11:00 बजे होने वाली कितलाना टोल पर किसान महापंचायत में अबकी बार पक्का मंच बनाया जाएगा. मंच बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. बता दे कि ईट और मिट्टी के मंच पर अनेक लोग बैठ सकेंगे.

RAKESH TIKET MANCH BHIWANI

अनेक बड़े नेता होंगे इस महापंचायत में शामिल 

इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, यूनियन प्रधान गुरनाम सिंह चढूनी सहित अनेक बड़े किसान नेता पहुंचेंगे. इस महापंचायत में अनेक गांवों के किसान भी भाग लेंगे. महापंचायत को लेकर धरना स्थल के पास के ग्राउंड को साफ किया गया है. किसानों का आंदोलन तेजी से आगे बढ़ रहा है. शनिवार को किसानों ने टोल पर जाम लगाया. इस महापंचायत से आंदोलन ओर तेजी से फैलने की उम्मीद है. पहले से ही इस आंदोलन में किसान नेता जगह जगह पर धरना दे रहे हैं. प्रशासन द्वारा भी लगातार किसानों को समझाने का कार्य किया जा रहा है.

महापंचायत को लेकर जोरों शोरों से किया जा रहा है कार्य 

लेकिन किसान प्रशासन की बात नहीं मान रहे हैं. किसान महापंचायत के लिए कमेटी अपना कार्य कर रही है. एक कमेटी ने मंच बनाने के साथ,धरना स्थल के पास की पूरी जमीन को साफ किया है. जेसीबी की मदद से झाड़ियों को भी हटाया गया है. साथ ही जमीन को भी समतल किया गया है जिससे की किसान आसानी से वहां बैठ सके. टेंट लगाने के साथ कारपेट बिछाने का काम भी सुबह तक पूरा कर दिया जाएगा. ट्रैक्टर रैली के दौरान भी राकेश टिकेत ने भिवानी आने का फैसला किया था जिसके बाद सरकार से बात होने के कारण वे भिवानी नहीं आ पाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!