स्कूलों में बढ़ाई गई शैक्षणिक सत्र की अवधि, 1 जून से प्रारंभ होगा नया सत्र

सोनीपत । कोरोना महामारी के कारण साल भर गतिविधियां प्रभावित रही. जिसके चलते अब की बार शैशैक्षणिक सत्र देरी से शुरू किया जाएगा. अब की बार शैक्षणिक सत्र की अवधि बढ़ाए जाने की भी बात की जा रही है. वही शिक्षा विभाग द्वारा बेहतर रिजल्ट के लिए यह फैसला लिया गया है कि बच्चों की ऑनलाइन क्लास में जो कार्य करवाया गया था. उसी कार्य को ऑफलाइन क्लास में रिवाइज करवाया जाएगा.

SCHOOL STUDENT

बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए शैक्षणिक स्तर को भी बढ़ाया जाएगा 

बता दें कि स्कूल मार्च से ही स्कूल बंद थे,  जिसकी वजह से ऑनलाइन माध्यम से ही बच्चों को पढ़ाया गया. कोरोना के कारण सबसे अधिक बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई. इसको देखते हुए अब की बार शैक्षणिक सत्र 1 जून से शुरू किया जाएगा. अभी तक स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज ही लगाई जा रही थी. हालांकि नवंबर में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से लगाई गई. वहीं फरवरी माह में छठी से आठवीं तक के स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए गए. शिक्षा विभाग  द्वारा दसवीं से बारहवीं की ऑफलाइन कक्षाओं में अब दोबारा सिलेबस रिवाइज करवाया जाएगा. जिससे की विद्यार्थी परीक्षा के लिए अच्छे से तैयारी कर सकें.

शिक्षा विभाग का मानना है कि ऑनलाइन माध्यम में चल रही विभिन्न परेशानियों के कारण बच्चों की कक्षाएं अच्छे से नहीं हो पाई, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है. अबकी बार नया शैक्षणिक सत्र भी 2 महीने देरी से शुरू किया जाएगा. शिक्षा विभाग ने परीक्षार्थियों के रिजल्ट के लिए भी शैक्षणिक सत्र को बढ़ाने का फैसला लिया है. वहीं अप्रैल महीने से लेकर मई महीने तक परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा और उसके बाद जून में नया सत्र शुरू किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!