धनतेरस पर सोना और चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, देखे आपके शहर मे सोने का भाव

नई दिल्ली | आज पूरे देश में धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है. धनतेरस पर सोना और चांदी खरीदने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दे की सोने के भाव आज 400 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे बताए जा रहे है. वहीं चांदी की कीमतों में भी 300 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. मौजूदा समय में सोने की कीमत ऑल टाइम हाई से सस्ती है. सोने की कीमत 11 मई 2023 को ऑल टाइम हाई यानि 61,585 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में आज मजबूती दर्ज की गई है.

gold price news

ग्लोबल मार्केट में मजबूत हुई सोने और चांदी की कीमत

सोने की कीमत 8.93 डॉलर की मजबूती के साथ 1959.75 प्रति ओस पर कारोबार कर रही है. वहीं चांदी की कीमतों की बात की जाए, तो चांदी की कीमतों में भी 0.17 डॉलर की मजबूती दर्ज की गई है जिसके बाद कीमते 22.72 प्रति ओस पर पहुंच गई है. मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 55,700 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 60,760 प्रति 10 ग्राम बनी हुई है. वहीं चांदी की कीमतों की बात की जाए, तो चांदी की कीमत 73200 प्रति किलोग्राम है.

देखिये देश की राजधानी दिल्ली में क्या है सोने का भाव

देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 55,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है. वही 24 कैरेट गोल्ड की कीमतों की बात की जाए,तो आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 60,910 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जयपुर में 22 कैरेट सोने की कीमतें 55,700 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 60,910 प्रति 10 ग्राम पर है.

वहीं, चांदी की कीमतों की बात की जाए तो चांदी की कीमतें भी 73200 प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है. धनतेरस के दिन सोना और चांदी खरीदने का विशेष महत्व है. इसी वजह से आज बड़ी संख्या में लोगों की तरफ से सोने और चांदी की खरीदारी की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!