हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, NHM में ऐप के जरिए होगी चिकित्सा अधिकारियों और स्पेशलिस्ट की भर्ती

चंडीगढ़ | हरियाणा में सरकारी सेवा में आने के इच्छुक डॉक्टरों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. प्रदेश की गठबंधन सरकार ने अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञों की भर्ती ऐप के जरिए करने का निर्णय लिया है. एनएचएम ने भर्ती के लिए चिकित्सा अधिकारी/ विशेषज्ञ पंजीकरण और लॉगिन नामक इन- हाउस एप्लिकेशन विकसित किया है.

MBBS Doctor

NHM के मिशन निदेशक राजनारायण कौशिक ने बताया कि सरकारी सेवा में आने के इच्छुक चिकित्सा अधिकारी और विशेषज्ञ एनएचएम की वेबसाइट पर आवेदन में अपना स्वयं का लॉगिन बनाकर अपनी आवश्यक योग्यता और अनुभव का विवरण भर सकते हैं.

इसके साथ ही चिकित्सा अधिकारी और विशेषज्ञ डॉक्टर एनएचएम के साथ काम करने के लिए जिला की प्राथमिकताएं भी भर सकेंगे. यह सारी जानकारी संबंधित सिविल सर्जनों को दिखेगी. सिविल सर्जन नियमित आधार पर मॉनिटरिंग कर रिक्त पद के आधार पर चिकित्सा पदाधिकारी या विशेषज्ञ को बुलाएंगे.

राजनारायण कौशिक ने बताया कि सरकार की इस पहल से भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी तो चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए हरियाणा में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के भीतर अवसर ढूंढ़ना आसान होगा. यह एक सकारात्मक विकास है जो योग्य चिकित्सा पेशेवरों को सुनिश्चित करके राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने में कारगर साबित होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!