शेयर बाजार: इस ऑस्ट्रेलियन कंपनी के निवेशकों की लगी लॉटरी, मिला 400 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न

बिजनेस डेस्क | जब भी हम शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो हमें हमेशा ऐसे कंपनी के तलाश होती है जो हमें बंपर रिटर्न दे सके. अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बजट में सोलर पैनल को लेकर हुए बड़े ऐलान के बाद सोलर कंपनी के शेयर की कीमतों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है. बता दे कि हाल ही में लिस्टेड हुए ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर के शेयर की कीमतों में भी लगातार इजाफा हो रहा है.

Share Market 3

लगातार हो रहा कंपनी के शेयर की कीमतों में इजाफा

शुक्रवार को इस कंपनी के शेयर की कीमतों में 20% से ज्यादा का इजाफा दर्ज किया गया था. इसके बाद, कीमत बढ़ाकर 272 रुपए को पार कर गई थी. यह 52 हफ्ते का अब तक का सबसे ज्यादा प्राइस था. मोदी सरकार की तरफ से अंतिम और अंतरिम बजट अभी कुछ दिन पहले ही जारी किया गया है, इसमें देश के एक करोड़ घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया गया.

यह मुक्त बिजली सोलर माध्यम से दी जाएगी, इसके लिए देश के घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने का भी अभियान चलाया जाएगा. इसके बाद से ही लगातार इस कंपनी के शेयर की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है.

निवेशको को मिल चुका 400 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न

ऑस्ट्रेलिया प्रीमियम सोलर (Australian Premium Solar) के शेयरों की लिस्टिंग 18 जनवरी को हुई थी, कंपनी के शेयर NSE SME पर 140 रुपए प्रति शेयर पर लिस्टेड हुआ था, यह शेयर 54 रुपये के इश्यू प्राइस से तकरीबन 159 परसेंट ज्यादा रहा. इश्यू प्राइस से लेकर अब तक कंपनी के शेयर की कीमतों में 400 परसेंट से ज्यादा का इजाफा दर्ज किया जा चुका है.

11 जनवरी को इस कंपनी का आईपीओ ओपन हुआ था और 15 जनवरी को बंद हुआ था. तब से ही इसने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. यदि आपने भी इस कंपनी में निवेश किया होता तो आपको अच्छा खासा रिटर्न मिला होता. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले ले.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!