Share Market News: अडानी समूह की इस बड़ी कंपनी ने जारी किए तिमाही के नतीजे, जानिए कितना बढ़ा घाटा

बिजनेस डेस्क, Share Market News | जब भी हम शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो हमें हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश होती है जो हमें बंपर रिटर्न दे सके लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता क्योंकि कई बार लाभ के चक्कर में हमें नुकसान भी हो जाता है. अडानी समूह की सीमेंट कंपनी सांघी इंडस्टरीज की तरफ से दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए गए. इस दौरान कंपनी के घाटे में वृद्धि दर्ज की गई. साल दर साल सांघी इंडस्ट्रीज के घाटे में वृद्धि हो रही है. अब कंपनी का घाटा 144 करोड रुपए से बढ़कर 201 करोड रुपए को पार कर गया है.

Share Market 4

रोजाना बढ़ रहा कंपनी का घाटा

इसके विपरीत, इनकम की बात की जाए तो कंपनी की इनकम 137 करोड रुपए से बढ़कर 189 करोड रुपए हो गई है. पिछले कुछ दिनों से कंपनी के शेयर की कीमतों में कमी दर्ज की जा रही है. यदि हाई लेवल कीमतों की बात की जाए तो यह 15 जनवरी 2024 को थी, जोकि 156 रुपए के करीब थी. वहीं, लो लेवल कीमते 53 रुपए के आसपास फरवरी 2023 में दर्ज की गई थी. बीते दिनों शेयर की कीमतों में 10 फ़ीसदी तक का लोअर सर्किट भी लगा था.

सोच समझ कर करें निवेश

बाजार के जानकारो के हिसाब से शेयरो में बिकवाली की वजह से अडानी समूह की ही एक अन्य कंपनी अंबुजा सीमेंट के साथ सीमेंट आपूर्ति समझौता है. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग करें, तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले लें. उसके बाद ही सोच समझकर निवेश करें. शेयर बाजार में निवेश को सुरक्षित नहीं माना जाता इसलिए प्राप्त जानकारी होने के बाद ही निवेश करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!