Share Market: रेलटेल कॉरपोरेशन के निवेशकों की लगी लॉटरी, कीमतों में बंपर इजाफा

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करने के प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रही है. हम स्मॉल कैप कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन की बात कर रहे हैं. शुक्रवार को इस कंपनी के शेयर की कीमतों में 8% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई थी. इसके बाद, कीमते बढ़कर 378 के करीब पहुंच गई थी.

share

एक हफ्ते में मिले 3 बड़े ऑर्डर

लगातार इस कंपनी के शेयर की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. रेलटेक को वीकेंड पर एक बड़ा ऑर्डर भी मिला है, पिछले 7 दिनों में कंपनी को 3 बड़े आर्डर मिले हैं. पिछले 3 दिनों में कंपनी के शेयरों में 20% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. 13 मार्च 2024 को कंपनी के शेयर की कीमत 308  रुपए के आसपास थी. वहीं, 18 मार्च को कंपनी के शेयर की कीमत 378 के करीब पहुंच गई है. 52 हफ्तों के हाई लेवल प्राइस की बात की जाए, तो शेयर की कीमत 491 रुपए से ज्यादा थी.

रेलटेल की एक्सचेंज फाईलिंग मे दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी को म्युनिसिपलिटी कॉरपोरेशन आफ ग्रेटर मुंबई से एक वर्क आर्डर मिला है, यह आर्डर BMC हेल्थ डिपार्टमेंट के लिए है. इस आर्डर में कंपनी को HMIS सप्लाई टेस्टिंग, कमिश्निंग, इंस्टॉलेशन, ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस का काम करना है. इस आर्डर की टोटल वैल्यू 351 करोड रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है. शनिवार को कंपनी को 130 करोड रुपए का एक आर्डर और मिला है.

पिछले 1 साल में मालामाल हुए निवेशक

पिछले 1 साल के बाद की जाए, तो कंपनी के शेयर की कीमतों में 260 परसेंट से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है. कंपनी के शेयर 20 मार्च 2023 को 102 रुपए के आसपास थे और आज 18 मार्च 2024 को कंपनी के शेयर की कीमत 378 के आसपास है. पिछले 6 महीनो की बात की जाए, तो कंपनी के शेयर की कीमतों में 70% से ज्यादा का इजाफा दर्ज किया गया है.

यदि आप भी शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले ले. शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!