Vibhor Steel Tubes के इन्वेस्टर्स की हुई चांदी, पहले ही दिन IPO ने दिया निवेशकों को शानदार रिटर्न

बिजनेस डेस्क | Vibhor Steel Tubes के IPO पहले ही दिन बाजार में आते ही छा गए. विभोर स्टील ट्यूबस के शेयरो ने अपने निवेशकों को 181 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है और कीमत 425 रुपये के करीब पहुंच गई है. बता दें कि आईपीओ में कंपनी के शेयर 151 रुपए में अलॉट हुए थे. जिन भी निवेशकों ने इसमें निवेश किया होगा, पहले ही दिन उन्हें दुगने से ज्यादा फायदा मिला होगा. कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 फरवरी 2024 को ओपन हुआ था और यह 15 फरवरी 2024 तक ओपन रहा था.

share

Vibhor Steel Tubes दे रही बम्पर रिटर्न

पिछले कुछ दिनों से इस कंपनी के शेयर की कीमतों में बंपर उछाल देखने को मिल रहा है. आज भी शेयर की कीमतों में 5% से ज्यादा का अपर सर्किट लगा. इसके बाद, कीमतें 442 रुपए तक पहुंच गई. 151 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयरों ने 193 परसेंट का लाभ दिया है. कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 72 करोड रुपए था.

अधिकतम 13 लॉट मे लगा सकते थे दांव

विभोर स्टील ट्यूब्स (Vibhor Steel Tubes) के आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स कम से कम एक लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे. आईपीओ की एक लॉट में 99 शेयर थे. इस कंपनी की शुरुआत साल 2003 में हुई थी. यह कंपनी स्टील पाइप्स और ट्यूब्स की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई का काम करती है. इस कंपनी का टोटल आईपीओ 320.05 गुना सब्सक्राइब हुआ है. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले ले  शेयर बाजार में निवेश सुरक्षित नहीं होता है, अर्थात जोखिम ज्यादा होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!