बाल विकास संस्थान जींद में आई भर्ती, दसवीं पास भेजें आवेदन

जॉब डेस्क । कन्या बाल विकास संस्थान, कलाम बाल आश्रम जींद द्वारा कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. जो भी उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए इच्छुक है वह अपने आवेदन भेज सकते है. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन भेजने से पहले वह योग्यता मापदंडों को माप ले तथा बाद में ही अपने आवेदन भेजे. आपको बता दें कि यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएंगी. उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफ़लाइन माध्यम से अपने आवेदन भेज सकते हैं.पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन भेजने का पता, आवेदन का माध्यम सभी आगे दी गई है, अतः पोस्ट को आखिर तक पढ़े.

Job

महत्वपूर्ण तिथियां ( Important Dates)

आवेदन शुरू होने की तारीख ( Form Starting Date)

इन पदों के लिए आवेदन 19 मार्च 2022 से शुरू हो चुके हैं.

आवेदन करने की अंतिम तारीख ( Last Date To Apply)

आवेदन करने की अंतिम तारीख है 11 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है.

इंटरव्यू की तारीख ( Date Of Interview)

इंटरव्यू की तारीख के बारे में अभी कोई सूचना नहीं है आवेदकों से अनुरोध है कि वह अधिकारीक वेबसाइट देखते रहे.

कुल पद ( Total Post)

कुल 4 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

पदों का विवरण ( Explaination Of Posts)

Counselor ( Female)

Housekeeper ( Female)

Cook ( Female)

Paramedical staff ( Female)

आयु सीमा ( Age limits)

न्यूनतम आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन भेजने वाले आवेदकों के लिए न्यूनतम सीमा 21वर्ष निर्धारित की गई है. काउंसलर के पद के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है.

अधिकतम आयु सीमा – आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होनी चाहिए.काउंसलर के पद के लिए आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है.

Age Relaxation :- For SC/ ST /OBC/PWD/ PH उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी मिलेगी.

आवेदन शुल्क ( Application fee)

इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा अर्थात यह भर्तियां निशुल्क की जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता ( Qualification Details)

काउंसलर ( महिला )

इन पदों पर आवेदन भेजने वाली महिला उम्मीदवार Master in Psychology/Master in Social work/Child Development धारक होनी चाहिए.

हाउसकीपर ( महिला )

इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए.

कुक ( महिला )

आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए तथा उन्हें एक साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

पैरामेडिकल स्टाफ ( महिला )

उम्मीदवार विज्ञान विषय सहित 12वीं पास होने चाहिए तथा फार्मासिस्ट डिप्लोमा अथवा मेडिकल कॉलेज से डिप्लोमा धारक होने चाहिए.

आवेदन कैसे करें ( How To Apply)

  • इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफ़लाइन आवेदन भेजनें होंगे.
  • ऐसे करें आवेदन
  • सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक को खोलें. अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
  • आवेदन पत्र में सारी मूलभूत जानकारी भरे.
  • आवेदन पत्र के साथ सारें आवश्यक दस्तावेज लगाए.
  • आवेदन बारे में विस्तृत जानकारी भरकर उसे दिए गए पते पर पोस्ट के माध्यम से भेज दे.

आवेदन भेजने का पता ( Address To Send Application Form)

The O/o District Senior Child Welfare Officer, Bal Bhawan, Gohana Road, Jind, Haryana”

कार्य स्थल ( Job Location)

चयनित उम्मीदवारों को जींद हरियाणा में कार्य करना होगा.

चयन प्रक्रिया ( Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

आवेदकों से अनुरोध है कि चयन विधि के बारे में और ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए वह आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं.

वेतन (Salary)

चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 6,000-17,500/- ( Post Wise )

रूपये वेतन दिया जायेगा.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ( Other General Instructions)

  • आवेदन फार्म को साफ एवं स्पष्ट अक्षरों में भरें.
  • आवेदन फार्म में किसी भी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग न करें.
  • आवेदन फार्म पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ अवश्य लिखें.
  • आवेदन फार्म को अंतिम तिथि से पहले पोस्ट के माध्यम से दिए गए पते पर जमा करवा दें

आवेदन के साथ भेजे जाने वाले दस्तावेज ( Documents attached with application form)

  • आधार कार्ड
  • शिक्षा व व्यवसाय संबंधित प्रमाण पत्र
  • जन्मतिथि के लिए 10वीं का प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से है तो जाति प्रमाण पत्र
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना अवश्य देखें. पदों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें तथा उसके बाद ही अपने आवेदन भेजें. आवेदक नीचे दिए गए लिंक के द्वारा अधिकारिक वेबसाइट देख
सकते हैं.

Application form and Official Notification Click Here

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!