जींद में निकली ग्रुप सी व डी के पदों पर भर्तियां, अभी करें आवेदन

जींद । जींद कोआपरेटिव शुगर मिल लिमिटेड में ग्रुप सी और ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे गए हैं जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक है वह अपने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भेज सकते है. आवेदन भेजनें के लिए ईमेल एड्रेस आगे दिया गया है. पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि आगे दी गई है. उम्मीदवारों से निवेदन है कि पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें तथा बाद में अपने आवेदन भेजें.

Job

महत्वपूर्ण तिथियां ( Important Dates)

आवेदन शुरू होने की तारीख ( Form Starting Date)

इन पदों पर आवेदन 18 नवंबर 2021 से शुरू हो चुके हैं.

आवेदन करने की अंतिम तारीख ( Last Date To Apply)

इतना पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 नवंबर 2021(5:00बजे )निर्धारित की गई है.

इंटरव्यू के लिए मेरिट लिस्ट ( Merit List For Interview)

इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट 26 नवंबर 2021 को मिल की ऑफिशियल वेबसाइट पर डाल दी जाएगी.

इंटरव्यू की तारीख ( Date Of Interview)

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू 27 नवंबर 2021 को लिया जाएगा.

आवेदन शुल्क ( Application Fee)

इन पदों पर आवेदन के लिए किसी भी उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है. अर्थात या भर्तियां निशुल्क की जाएंगी.

कुल पद ( Total Post)

कुल 73 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

पदों का विवरण ( Explanation Of Posts)

  • स्टोर बॉय – 01
  • पीएन – 01
  • लैब इंचार्ज ग्रुप सी – 01
  • लैब केमिस्ट ग्रुप सी – 01
  • P. H. रिकॉर्ड(S) ग्रुप डी – 03
  • लैब बॉय /सैंपल बॉय (S) ग्रुप डी – 07
  • इवेपरेटर मेट ग्रुप सी – 03
  • जूस हीटर मेट ग्रुप डी – 03
  • डोर/ क्लेरिफाई ग्रुप डी – 02
  • वेक्यूम फिल्टर मेट ग्रुप डी – 02
  • जूस एंड सिरप सल्फिटर अटेंडेंट ग्रुप डी – 01
  • सल्फर फरमेंस मेट ग्रुप डी – 01
  • सेंट्रीफ्यूगल मेट ग्रुप सी – 04
  • क्लर्क डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रुप सी -09
  • ब्वॉयलर ऑपरेशन इंजीनियर ग्रुप सी – 01
  • असिस्टेंट इंजीनियर ग्रुप सी – 03
  • असिस्टेंट इंजीनियर इंस्ट्रूमेंटेशन ग्रुप सी – 01
  • असिस्टेंट इंजीनियर सिविल ग्रुप सी – 01
  • मिलहाउस फॉरमैन ग्रुप सी – 01
  • फोरमैन वर्कशॉप ग्रुप सी – 01
  • टर्नर ग्रुप सी – 01
  • बॉयलर केमिस्ट / प्लांट ऑपरेटर ग्रुप सी – 04
  • इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक ग्रुप सी – 02
  • वाटर मैन फॉर ब्वॉयलर ग्रुप डी – 04
  • फीड पंप अटेंडेंट ग्रुप डी – 03
  • केन डेवलपमेंट इंस्पेक्टर ग्रुप सी – 03
  • केन सुपरवाइजर ग्रुप सी – 03
  • केन यार्ड सुपरवाइजर ग्रुप सी – 04
  • डिस्पेंसर ग्रुप सी – 01
  • केन अनलोडर ऑपरेटर सीजनल ग्रुप सी – 05
  • वेल्डर ग्रुप सी – 01

आयु सीमा ( Age Limits)

न्यूनतम आयु सीमा- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.

अधिकतम आयु सीमा – उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

Age Relaxation – SC/ST/OBC/PWD/PH उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी.

कार्यस्थल ( Job Location)

चयनित उम्मीदवारों को जींद हरियाणा में कार्य करना होगा.

चयन प्रक्रिया ( Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

शैक्षणिक योग्यता ( Qualification Details)

स्टार बॉय

इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए तथा उन्हें 1 साल का स्टोर वर्क में कार्य अनुभव होना चाहिए.

चपरासी

उम्मीदवार हिंदी विषय से आठवीं पास होने चाहिए.

लैब इंचार्ज ग्रुप सी

उमेदवार सेकंड डिवीजन से फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ से बीएससी पास होने चाहिए तथा उनके पास 3 महीने का कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए. उम्मीदवार को लैब इंचार्ज के रूप में 2 साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए.

लैब केमिस्ट ग्रुप सी

आवेदक फिजिक्स, मैथ, केमिस्ट्री में सेकंड डिवीजन से बीएससी पास होने चाहिए तथा आवश्यक है कि उन्हें कंप्यूटर का ज्ञान हो.

P. H. रिकॉर्ड (S) ग्रुप डी

उम्मीदवार विज्ञान विषय से 12वीं पास होने चाहिए. तथा उम्मीदवार के पास 2 साल का किसी शुगर मिल में कार्य या किसी अन्य उद्योग में इसी पद पर कार्य का अनुभव होना चाहिए.

लैब बॉय / सैंपल बॉय ग्रुप डी

आवेदक विज्ञान विषय से 12वीं पास होने चाहिए तथा उनके पास किसी शुगर मिल में 1 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

इवेपरेटर मेट ग्रुप सी

उम्मीदवार विज्ञान विषय से दसवीं पास तथा आईटीआई धारक होने चाहिए. उम्मीदवार के पास 1 साल का एवर्पोरेटर स्टेशन में कार्यानुभव होना चाहिए.

जूस हीटर मेट ग्रुप डी/ डोर/ क्लेरिफायर मेट ग्रुप डी / वेक्यूम फिल्टर मेट

उम्मीदवार आईटीआई धारक होने चाहिए तथा उनके पास एक ही स्टेशन पर अटेंडेंट के रूप में 5 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

जूस एंड सिरप सल्फेट अटेंडेंट ग्रुप डी / सेल्फ फ्रंनेंस मेट ग्रुप डी / सेंट्रीफ्यूगल मेट ग्रुप सी

इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार आईटीआई धारक होने चाहिए तथा उनके पास एक ही स्टेशन में अटेंडेंट के रूप में 5 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

क्लर्क /डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रुप सी

उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से ग्रेजुएट होने चाहिए तथा उनकी टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट इंग्लिश में तथा 25 शब्द प्रति मिनट हिंदी में होनी चाहिए.

ब्वॉयलर ऑपरेशन इंजीनियर ग्रुप सी

उम्मीदवार के पास 55% अंकों सहित मकैनिक, इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक, केमिकल, पावर प्लान में डिग्री होनी चाहिए.

असिस्टेंट इंजीनियर मैकेनिकल ग्रुप सी

उम्मीदवार 55% अंकों सहित मैकेनिकल इंजीनियर में डिग्री धारक होना चाहिए तथा उसे किसी शुगर इंडस्ट्री में कार्य का 1 साल का अनुभव होना चाहिए.

असिस्टेंट इंजीनियर इंस्ट्रूमेंटेशन ग्रुप सी

उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन एंड इंस्ट्रूमेंटेशन में डिग्री होनी चाहिए तथा उम्मीदवार को यंत्रों को चलाने तथा कंट्रोल करने का 1 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

असिस्टेंट इंजीनियर सिविल ग्रुप सी

उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार के पास ओ लेवल का कंप्यूटर कोर्स होना चाहिए. तथा कम से कम सिविल कंस्ट्रक्शन वर्क और RCC डिजाइन वर्क का 1 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

मिलहाउस फोरमैन ग्रुप सी

उम्मीदवार फिटर ट्रेड से आईटीआई धारक होने चाहिए तथा उनके पास किसी शुगर उद्योग में हेड फीडर के रूप में 6 साल का कार्य अनुभव तथा मिलहाउस फीडर के रूप में 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

फोरमैन वर्कशॉप ग्रुप सी

उम्मीदवार मकैनिक/ टर्नर /फीटर मैं आईटीआई धारक होना चाहिए या उम्मीदवार के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए.

आवेदकों के पास से किसी शुगर मिल में वर्कशॉप वर्किंग का 6 साल का अनुभव या टर्नर मकैनिक /फिटर में 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

टर्नर ग्रुप सी

आवेदकों के पास टर्नर ट्रेड में आईटीआई होनी चाहिए तथा उन्हें टर्नर -1 में 2 साल का कार्यानुभव तथा टर्नर -2 में 6 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

बॉयलर/ केमिस्ट डीएम प्लांट ऑपरेटर ग्रुप सी

आवेदक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ विषय से सेकंड डिवीजन बीएससी पास होने चाहिए. अपने कार्य क्षेत्र में 3 साल का कार्यअनुभव होना चाहिए.

इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक ग्रुप सी

उम्मीदवार इंस्ट्रूमेंट या इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड से आईटीआई धारक होने चाहिए तथा उनके पास शुगर मिल में यंत्रों को हैंडल करने का 3 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

वाटर मैन ग्रुप डी

उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए तथा बॉयलर क्षमता एग्जाम सेकंड क्लास से पास होना चाहिए. तथा आवेदकों के पास 21 km/cm बॉयलर जिसकी क्षमता 40 टन प्रति 8 घंटे की हो उसमें फीड पंप अटेंडेंट का 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

फीड पंप अटेंडेंट ग्रुप डी

उम्मीदवार फिटर ट्रेड से आईटीआई धारक होने चाहिए तथा बॉयलर पर कार्य करने का 3 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

केन डेवलपमेंट इंस्पेक्टर ग्रुप सी / केन सुपरवाइजर ग्रुप सी / केन यार्ड सुपरवाइजर ग्रुप सी

उम्मीदवार बीएससी एग्रीकल्चर डिग्री धारक होने चाहिए. तथा आवेदकों के पास केन क्वालिटी सुपरवाइजर / केन यार्ड सुपरवाइजर / केन फार्म सुपरवाइजर के रूप में 5 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

H. A. U, G. B. P. A. U. संस्थानों से स्नातक उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर का ज्ञान अति आवश्यक है.

डिस्पेंसर ग्रुप सी

आवेदकों के पास फार्मेसी डिप्लोमा होना चाहिए. उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर का ज्ञान अति आवश्यक है. सत्य के प्रति निष्ठा सुरक्षा गारंटी 1000.

वेल्डर ग्रुप सी

उम्मीदवार वेल्डर ट्रेड में आईटीआई धारक होने चाहिए तथा उन्हें 3 साल वेल्डर के रूप में कार्य अनुभव होना चाहिए.

वेतनमान ( Salary)

चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हरियाणा आउटसोर्सिंग भर्तियों अनुसार वेतन दिया जाएगा.

आवेदन कैसे करें ( How To Apply)

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ईमेल एड्रेस द्वारा अपने आवेदन भेजने होंगे.

Email Address – [email protected]

आवेदन के लिए चाहने वाले दस्तावेज ( Documents Required For Apply)

  • परिवार पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • यदि उम्मीदवार आरक्षत वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र
  • एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को देखें. नीचे अधिकारिक वेबसाइट तथा एप्लीकेशन फार्म का लिंक दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!