CBSE: चंडीगढ़ में रिजल्ट को लेकर अफवाहे, रोजाना 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर फैलाई जा रही है भ्रांतियां

चंडीगढ़ | सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों के मन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. बता दें कि अभी तक विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम को लेकर कई झूठी जानकारियां मिल रही है. उन पर विश्वास करके विद्यार्थी वहां पहुंच जाते हैं. इस बात का फायदा उठाते हुए कई दुकानदार बच्चों के पास फोन करते हैं कि आज दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट आ रहा है, इसलिए इन नंबर पर कॉल या मैसेज करें.

CBSE

सोशल मीडिया पर फैली हुई है अफवाहे

ऐसे कई फेक मैसेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. बता दें कि आप इन बातों की तरफ ध्यान ना दें,  यह महज अफवाहें हैं. शहर में रिजल्ट को लेकर झूठी चर्चाओं का बाजार गर्म है. सीबीएसई बोर्ड की तरफ से दसवीं और बारहवीं कक्षा की दूसरे टर्म की परीक्षाओं का आयोजन 24 अप्रैल 2022 से 16 जून 2022 के बीच करवाया गया था. परीक्षाओं को संपन्न हुए 1 महीने से अधिक का समय हो चुका है. ऐसे में पेपर दे चुके स्टूडेंट्स को रोजाना इस बात की चिंता लगी रहती है कि आखिर उनका रिजल्ट कब आएगा.

30 जुलाई तक घोषित हो सकता है परीक्षा परिणाम

बता दें कि इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ से 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 17 जून को जारी किया गया था. ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि जुलाई महीने के अंत तक 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया जा सकता है. चंडीगढ़ में दसवीं कक्षा के 34000 और 12 वीं कक्षा के 34600 स्टूडेंट्स है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम समय पर घोषित किए जाएंगे.

उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम जुलाई के अंत तक घोषित कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में कम से कम 45 दिन का समय तो लगता है. ऐसे में 15 जून को परीक्षाएं संपन्न हुई थी,  तो 45 दिन बाद यानी कि 30 जुलाई तक परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!