CBSE की वार्षिक परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स हो जाए टेंशन फ्री, बोर्ड ने आपके लिए शुरू की ये मुफ्त सुविधा

नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स की चिंता को दूर करने के लिए बोर्ड वार्षिक मनोवैज्ञानिक परामर्श सेशन शुरू करने जा रहा है. इसमें एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स की सहायता के लिए मनोवैज्ञानिक परामर्श को जोड़ा गया है.

CBSE

24×7 उपलब्ध रहेगी फ्री IVRS सुविधा

CBSE बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, साइकोलॉजी काउंसलिंग सत्र की शुरुआत 1 जनवरी से शुरू हो गई है. इस दौरान वार्षिक परीक्षा की तैयारियों में जुटे स्टूडेंट्स को इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (IVRS), पॉडकास्ट और टेली काउंसलिंग की सुविधा दी जाएगी. स्टूडेंट्स और परिजनों के लिए टोल फ्री नंबर 1800-11-8004 पर फ्री IVRS सुविधा 24×7 उपलब्ध रहेगी.

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि IVRS के माध्यम से, स्ट्रेस- फ्री प्रिपरेशन, टाइम और स्ट्रेस मैनेजमेंट, अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs) और सीबीएसई कार्यालयों के महत्वपूर्ण संपर्क डिटेल्स के बारे में जानकारी और सुझाव हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ले सकते हैं.

65 विशेषज्ञ होंगे उपलब्ध

इसके अलावा, बोर्ड एक वॉलेंट्री और फ्री टेली- काउंसलिंग सेवा शुरू कर रहा है, जो सोमवार से शनिवार सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक उपलब्ध रहेगी. यह सेवा 65 विशेषज्ञों की एक टीम चलाएगी, जिसमें सीबीएसई से संबद्ध सरकारी और निजी स्कूलों के प्रिंसिपल, ट्रेंड काउंसलर्स, स्पेशल टीचर्स और मनोवैज्ञानिक शामिल होंगे.

उनमें से 52 प्रोफेशनल्स भारत में स्थित होंगे, जबकि 13 काउंसलर्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुवैत, नेपाल, जापान, दोहा- कतर, ओमान (मस्कट) और संयुक्त अरब अमीरात (दुबई, शारजाह) जैसे स्थानों पर उपलब्ध होंगे. सीबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर संबंधित विषयों को कवर करने वाले हिंदी और इंग्लिश पॉडकास्ट भी रिलीज करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!