हरियाणा में जल्द होगी 6 हज़ार कांस्टेबल की भर्ती, सीएम ने दी पुलिस भर्ती के संशोधित नियमों को मंजूरी

चंडीगढ़ | हरियाणा के जो युवा लंबे समय से सरकारी भर्ती (Govt Bharti) के इंतजार में थे उनके लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है जो भी युवा हरियाणा पुलिस में शामिल होने की इच्छा रखते हैं. उनके लिए एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर वह खुशी से झूम उठेंगे. जी हां, आपको बता दें कि अगर आप भी हरियाणा पुलिस में भर्ती होने का सपना रखते हैं तो आपको अपना यह सपना पूरा करने का मौका दिया जा रहा है.

Home Guard Police

जल्द ही 6000 पदों पर होगी भर्ती

जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में लंबे समय से भर्तियां अटकी हुई है. हरियाणा पुलिस में भी लगभग 6,000 पदों पर भर्तियां की जानी है. इनमें 5,000 पुलिस कांस्टेबल तथा हजार महिला कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां होनी है. नए पुलिस नियम लागू नहीं होने की वजह से इस भर्ती में देरी हो रही है. तीसरी बार पुलिस भर्ती नियमों में संशोधन किया गया है.

CM ने दी पुलिस भर्ती संशोधित नियमों को मंजूरी

फिलहाल, इन नियमों को मंजूरी मिल चुकी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से पुलिस भर्ती के इन संशोधित नियमों के स्वीकृति मिल चुकी है. ऐसे में अब जल्द ही भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होगा. जल्द ही, 6,000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जल्द ही, इस बारे में आधिकारिक नोटिस देखने को मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!