हरियाणा का बजट पेश करने के बाद अब सीएम चुनावी मोड में आए, 5 लाख नए सदस्य जोड़ने का रखा लक्ष्य

चंडीगढ़ | हरियाणा का बजट पेश करने के बाद अब मुख्यमंत्री चुनावी मोड में आ गए हैं. वह अब संगठन के विस्तार के लिए दूसरे दलों के नेताओं को BJP में शामिल कराने पर जोर देंगे. हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने पूरे राज्य में 5 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा है. हाल ही में, हरियाणा के भिवानी में बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में 2024 के चुनावी संग्राम को जीतने की रणनीति बनाई गई है.

Haryana CM Manohar Lal

बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक

संगठन विस्तार कार्यक्रम के तहत पंचकूला स्थित पंचकमल कार्यालय में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे और नारायणगढ़ से पूर्व विधायक पवन, युवा कांग्रेस नेता संदीप राणा समेत कई बड़े नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई. इस दौरान सीएम ने कहा कि भाजपा का संगठन विस्तार कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा.

6 अप्रैल को फहराए जाएंगे 5 लाख झंडे

बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने 6 अप्रैल को बीजेपी के स्थापना दिवस पर एक बार में 5 लाख झंडे फहराने का लक्ष्य रखा है. इससे पहले 15 से 22 मार्च तक सभी नए मतदाताओं को सदस्य बनाया जाएगा. हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि भाजपा ने संगठन विस्तार के साथ ही राज्य में होने वाले तीन नगर निगम चुनावों की तैयारी भी शुरू कर दी है.

भाजपा का फोकस

हाल ही में, हरियाणा दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह 2024 में बीजेपी की जीत का मंत्र देते हुए हरियाणा गए हैं. उनका यह मंत्र बूथों को लेकर है. शाह ने प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ से 3 कैटेगरी बूथ योजना पर फोकस करने को कहा है. इन बूथों को प्रदर्शन के आधार पर ए, बी, सी कैटेगरी में बांटा गया है. बूथ की श्रेणी के अनुसार, बूथ के रखवालों की जिम्मेदारी तय की गई है. बीजेपी ने हरियाणा को 308 मंडलों और 19786 बूथों में बांटा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!